Fashion

MP Lok Sabha Election 2024: Free poha and ice cream on platter for early voters in Indore ann


Indore Free Poha: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के (Indore) का पोहा न केवल इंदौर बल्कि विदेश तक प्रसिद्ध है. यहां तक की पोहा और जलेबी को देखते ही मुंह में पानी आना लाजमी है. इतना ही नहीं पोहे का प्यार इंदौर के रहने वालों लोगों को पूरी दुनिया से खींचकर वापस इंदौर लेकर आता है. धीमी आंच लगने के बाद पोहा तैयार होकर जब प्लेट में सजा कर लाया जाता है, तो उसे खाने के लिए इंदौरी बेकरार रहते हैं.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए की गई पहल
पोहे के साथ- साथ इंदौरी सेव और जीरावन अगर आ जाए तो कहना ही क्या. वहीं शुद्ध घी में बनाई गई जलेबियों के साथ इतराता हुआ पोहा जैसे मानो अपनी तारीफ खुद कर रहा हो और कह रहा हो की पूरी दुनिया में मुझसे बेहतर कोई नहीं है. जिस पोहे की इतनी तारीफ कर दी गई हो, अगर वह आपको फ्री में खाने को मिल जाए तो कहना ही क्या.

दरअसल इंदौर के 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने यह तय किया है कि इंदौर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वे एक पहल करेंगे. फर्स्ट टाइम वोटर्स को उंगली पर इंक का निशान दिखाने पर पोहा फ्री मिलेगा. वहीं सुबह 9 बजे के पहले वोट करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को आइसक्रीम भी मिलेगी.

फ्री खाने को मिलेगा पोहा और आइसक्रीम
56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने कहा कि जो भी मतदाता मत का प्रयोग करके आएगा, उसे सुबह-सुबह निशुल्क पोहा और आइसक्रीम खिलाया जाएगा. तो देर किस बात की आप भी हो जाइए तैयार और लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त सरकार और लोकतंत्र बनाने में अपनी भूमिका निभाइए.

साथ ही साथ इंदौरी पोहे और आइसक्रीम का आनंद उठाइए. वहीं आगामी 5 मई को सुबह 5.30 बजे मैराथन होगी. 5 किलोमीटर तक दौड़ने वालों को गिफ्ट, मेडल, प्रमाणपत्र, टी शर्ट दिए जाएंगे. 10 किमी तक की दौड़ पूरी करने वालों को ये सभी गिफ्ट मिलेंगे. इसमें अन्य तीन पुरस्कार भी रखे गए हैं.

Mahesh Parmar: ‘शिप्रा नदी में गिर रहा नालों का गंदा पानी’, उज्जैन के कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने विरोध में लगाई डुबकी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *