Fashion

MP Lok Sabha Election 2024 ex mp kankar munjare left house as he promised to his wife know reason ann


Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat) के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे (Kankar Munjare) को पत्नी ने वनवास भेज दिया है. मुंजारे ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि भगवान राम को कैकई के कारण 14 साल के लिए वन में जाना पड़ा था लेकिन मुझे अपनी पत्नी के कारण 14 दिन के लिए वन में रहना पड़ रहा है.कंकर मुंजारे बालाघाट संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

दरअसल,अपने बयानों और राजनीतिक सक्रियता के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बालाघाट से बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने चुनाव लडने के लिए अपना घर छोड़ने को लेकर बयान दिया है.सोमवार (15 अप्रैल) को बालाघाट में पत्रकारों से बातचीत में मुंजारे ने कहा कि, “भगवान राम को कैकई के कारण 14 साल के लिए वन में जाना पड़ा था लेकिन मुझे अपनी पत्नी अनुभा के कारण 14 दिन के लिए वन में रहना पड़ रहा है.”

पति-पत्नी अलग-अलग पार्टी के नेता
यहां बता दे कि 5 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के साथ कंकर मुंजारे ने अपना घर छोड़ दिया था और गांगुल पारा टेकाड़ी में बने अपने फॉर्म हाउस पर रहने चले गए थे. जब उनसे इस वनवास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘मैंने अनुभा को पहले ही कहा था कि मुझे लोकसभा चुनाव लडना है.तुम कांग्रेस की विधायक हो तो पार्टी से जुड़ी तुम्हारी अपनी जिम्मेदारियां भी होंगी, इसलिए तुम अपनी बहन के घर चली जाओ और वहां से कांग्रेस के लिए काम करो, मैं यहां घर से अपनी चुनावी गतिविधियों का संचालन कर लूंगा, लेकिन वह नहीं मानी.’

इस वजह से मुंजारे ने छोड़ा घर
मुंजारे ने आगे कहा कि एक घर से दो राजनीतिक विचारधारओं पर काम होना मेरे उसूलों के खिलाफ है. इसलिए नामांकन दाखिले के साथ मैं अपना घर छोड़ कर यहां जगल में फॉर्म हाउस पर रहने चला आया. गौतला भाई की कंकर मुंजारे बालाघाट संसदीय सीट से एक बार निर्दलीय सांसद रह चुके हैं.इसके अलावा उन्होंने तीन बार विधानसभा का चुनाव भी जीता है.

ये भी पढ़ें- MP Special Train: भोपाल से मैसूर और सहरसा के लिए दौड़ेगी वीकली स्पेशल समर ट्रेन, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *