Fashion

MP Lok Sabha Election 2024 Anurag Thakur targeted Nakul nath in Chhindwara ann


Chhindwara Lok Sabha Election: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छिंदवाड़ा के सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ पर आदिवासियों के अपमान का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा है कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा को पिकनिक स्पॉट समझते हैं. 

दरअसल, शनिवार को छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के पांढुर्ना में अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि मोदी सरकार ने देश के हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाया है.

चुनाव प्रचार के सिलसिले में छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा, “सांसद नकुलनाथ ने आदिवासियों का अपमान किया है. जब आदिवासियों की जीत भुनाने की बात थी तो उन्होंने आदिवासी विधायक और मेयर की जीत का श्रेय लिया. जब वें भाजपा में शामिल हुए तो सांसद ने उन्हें गद्दार बता दिया.”

अनुराग ठाकुर ने कहा, “मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा भगवान बिरसा मुंडा को याद किया है. जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरूआत की है. मोदी सरकार में सबसे ज्यादा एससी- एसटी वर्ग के मंत्री शामिल है. साथ ही एकलव्य स्कूलों के संचालन के लिए सरकार ने 34 हजार करोड़ का बजट भी पारित किया है.”

छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ पर तंज करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “बीते पांच साल में सांसद का लोकसभा की डिबेट में खाता नही खुल सका. कई महत्वपूर्ण बिलों और बजट पर उन्होंने चर्चा तक नही की. उन्होंने कभी अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए लोकसभा में आवाज नही उठाई. ऐसे सांसद का क्या फायदा? सांसद कहते है कि अभी मेहनत करों, बाकी के पांच साल एंजॉय है.यह सांसद छिंदवाड़ा को पिकनिक स्पॉट समझते है. अबकी बार जनता समझ चुकी है, कि किसे सांसद चुनना है.”

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने इंडी गठबंधन पर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. जातिवाद और परिवारवाद पर बोलते हुए कांग्रेस को तुष्टीकरण करने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस का राम प्रेम छलावा है श्री राममंदिर या श्रीराम जन्मभूमि का नाम लेने पर कांग्रेस दूर भागती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी, यह मोदी की गारंटी है.”

ये भी पढ़ें

‘छिंदवाड़ा की महिलाएं कह रहीं इसे यूपी-बिहार मत बनने देना…’, नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ का BJP पर हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *