Fashion

mp kangana ranaut launched bjp membership drive in manali


Himachal Pradesh News: मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मनाली से बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. कंगना ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि ”अगर देश को बचाना है तो बीजेपी को लाना है.” कंगना ने हिमाचल की मौजूदा सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) सरकार को भी निशाने पर लिया और कहा कि हिमाचल में क्या बुरे हालात हैं यह किसे से छुपा नहीं है और पूरा देश जानता है.

पीटीआई से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा, ”हम सभी देख के हैरान हैं कि यहां पेंशन और सैलरी रुकी हुई है. बिजली और पानी भी बंद कर दिया है. अब पैसे देकर ही मिलेगा. पहली की सरकार ने जो सुविधा दी थी, वह बंद कर दी गई है.”

कंगना ने अपनी सांसद निधि से मंडी के एक गांव के खेल के मैदान के लिए दी है. कंगना ने कहा, ” मैं तो यह चाहती हूं कि हिमाचल के बच्चे खेल में में बढ़-चढ़ कर भाग लें. ओलिंपिक में हमारा कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता है.बच्चे पीछे बहुत रह रहे हैं. कांग्रेस की सरकार ने प्राथमिक स्कूल की खेल की सुविधा को बंद कर दिया है.”

कंगना ने कहा, ”यह मैदान हमारे युवाओं को अपने खेल कौशल को निखारने और प्रतिभा का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर देगा. मेरा मानना है कि खेलों को बढ़ावा देकर हम आने वाली पीढ़ी को एक उज्ज्वल भविष्य प्रदान कर सकते हैं. यह खेल मैदान उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.” 

कांग्रेस हरियाणा को दशकों पीछे ले जा रही है – कंगना
बीजेपी सांसद ने कहा, ”हिमाचल में इतनी प्राकृतिक आपदाएं आती हैं. यह हमें पीछे लेकर जाती हैं. कांग्रेस हमें दशकों पीछे लेकर जा रही है. हम सबको मिलकर इस सरकार को उखाड़कर फेंकना है. देशवासियों से अपील करूंगी कि वे बीजेपी के सदस्यता अभियान में हिस्सा लें.”

ये भी पढे़ं- Shimla Masjid Row: हिमाचल के सिरमौर में आज हिंदू संघर्ष समिति का प्रदर्शन, सरकार से की जाएगी वक्फ बोर्ड खत्म करने की मांग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *