MP Jitu Patwari On BJP Government If BJP Does Not Fulfill Promise We Will Hold Rally In Bhopal Bhopal News Ann | MP News: जीतू पटवारी ने भरी हुंकार, कहा
Jitu Patwari On BJP Government: नवागत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राजधानी भोपाल के पीसीसी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण के बाद जीतू पटवारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर बरसे. नवागत प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के साथ जीतू पटवारी ने भी अपना फोकस प्रदेश की आधी आबादी किसान और लाडली बहनों पर कर दिया है.
आमसभा को संबोधित करते हुए नवागत प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने विधानसभा में पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाने और बाबा भीम अंबेडकर की तस्वीर लगाने पर कहा कि हम इनकी घृणा की राजनीति के खिलाफ खड़े होंगे. जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी कार्यकर्ता सुबह से आए हुए हैं, मैं आपका स्वागत करता हूं, सत्कार करता हूं और यह विश्वास दिलाता हूं कि ये भारतीय जनता पार्टी जनवरी महीने के अंत तक इन वचनों को पूरा नहीं करेगी तो इन्हें वादे याद दिलाने के लिए भोपाल में सबसे बड़ी रैली हम करेंगे, जिसे दो लाख कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.
बीजेपी को वादा निभाने करेंगे मजबूर
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हम बीजेपी को वादा निभाने के लिए मजबूर करेंगे. पटवारी ने कहा कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हर जिले में जिसमें भारतीय जनता पार्टी अपने वादों को याद करें और उन्हें पूरा करें. तीन हजार रुपए क्विंटल गेहूं के दाम की भावना आम किसान की थी, ये कांग्रेस-बीजेपी की भावना नहीं थी. भारतीय जनता पार्टी ने 2700 रुपए क्विंटल बोला है, तो 2700 रुपए करना चाहिए. इन्होंने 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान का बोला है तो करना चाहिए. हर घर को रोजगार देना चाहिए, 2 लाख नौकरियों का वादा किया है तो उसे निभाना चाहिए. साढ़े चार सौ रुपए का गैस सिलेंडर हर घर को जाना चाहिए.
लाडली बहनों को देना होंगे 3000 रुपए
जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज भैया चला गया है, लेकिन अब जीतू भैया है. लाडली बहनों से जो वादा किया है 3000 रुपए प्रति महीने का उसे पूरा करना होगा. बहनों की रक्षा के लिए हम तैयार है. बीजेपी को मजबूर करेंगे कि लाडली बहनों को 3000 रुपए महीना दे. बस यही संकल्प हम सभी का होना चाहिए. यदि बीजेपी अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो राजधानी भोपाल में 2 लाख कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालेंगे.
ये भी पढ़ें: MP News: अगला मिशन लोकसभा इलेक्शन! कांग्रेस अध्यक्ष पद का प्रभार ग्रहण करने से पहले जीतू पटवारी ने कह दी ये बड़ी बात