MP IPS Transfer 12 IPS officers transferred Ahead of Lok Sabha Rajya Sabha Election 2024 Ann
MP IPS Transfer: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) के गृह नगर उज्जैन (Ujjain) सहित मध्य प्रदेश के चार पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं, जबकि 12 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. बुधवार को तबादला सूची जारी कर दी गई जिन शहरों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं, उनमें उज्जैन, नीमच, बैतूल और दतिया शामिल है. मध्य प्रदेश के गृह विभाग के अवर सचिव अन्नू भलावी की ओर से तबादला सूची का आदेश जारी किया गया है.
इस तबादला सूची में चार पुलिस अधीक्षक प्रभावित हुए हैं. इनमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन के एसपी सचिन कुमार शर्मा भी शामिल है. उज्जैन एसपी सचिन कुमार शर्मा को मध्य प्रदेश भवन दिल्ली में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त बनाया गया है. नीमच एसपी अमित तोलानी को नीमच से हटकर रतलाम जिले के जावरा में बटालियन में पदस्थ किया गया है. इसी कड़ी में दतिया एसपी प्रदीप शर्मा को उज्जैन ट्रांसफर किया गया है. बैतूल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी का भी तबादला हुआ है.
आईजी स्तर के अधिकारियों के भी तबादले
सिद्धार्थ चौधरी को बटालियन छिंदवाड़ा में भेजा गया है. उज्जैन डीआईजी अनिल कुमार शर्मा का प्रमोशन होने के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अनिल कुमार शर्मा को आईजी जबलपुर बनाया गया है. खरगोन डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी को आईजी विसबल इंदौर रेंज बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है. आईपीएस अरविंद कुमार सक्सेना को आईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल से पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है.
पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना, आर आर एस परिहार को मुख्यालय में ही नई जिम्मेदारियां दी गई है जबकि डीआईजी रीवा मिथिलेश शुक्ला को आईजी बटालियन ग्वालियर और आईजी भोपाल अनुराग शर्मा को पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है.
ये भी पढ़ें-MP News: मछुआरों की याचिका पर राज्य सरकार को नोटिस जारी, ओंकारेश्वर सौर ऊर्जा परियोजना से जुड़ा मामला