MP IAS IPS Transfer Ahead Of MP Assembly Election 2023 Election Commission Of India Instructions ANN
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) को निष्पक्ष कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने शिकायतों पर भी संज्ञान लेना शुरू कर दिया है. इसी बीच दो कलेक्टर और दो एसपी को हटा दिया गया है. कहा यह जा रहा है कि उनके खिलाफ विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओं ने पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया था. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग ने दो आईपीएस अधिकारी और दो आईएएस अधिकारियों को हटाकर भोपाल अटैच करवा दिया है.
चुनाव आचार संहिता लगने के बाद रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह चौहान को अपने पदों से हटकर उपसचिव मध्य प्रदेश बनाकर भोपाल भेज दिया गया है. रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के खिलाफ कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर यह आरोप लगाया था कि नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के रहते रतलाम में निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है.
नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी बीजेपी के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं. कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में भी भी कांग्रेस के नेताओं ने मंच से रतलाम कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसी प्रकार आचार संहिता लगते ही खरगोन कलेक्टर को भी हटा दिया गया. बताया जा रहा है कि रतलाम के साथ-साथ खरगोन कलेक्टर के खिलाफ शिकायत हुई थी. बताया यह भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और भी अधिकारियों की अदला बदली हो सकती है.
भिंड और जबलपुर एसपी को हटाया
भिंड एसपी मनीष खत्री और जबलपुर एसपी तुषार विद्यार्थी को भी हटा दिया गया है. दोनों आईपीएस अधिकारियों को भोपाल अटैच कर दिया गया है. अभी नए अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर आदेश जारी नहीं हुआ है. उक्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अधीनस्थ अधिकारियों को चार्ज दिया गया है.
लगातार हो रहे पुलिस अफसरों के तबादले
वहीं सत्येंद्र जैन अब भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात होंगे. इसके साथ ही वीरेंद्र कुमार सिंह खंडवा के पुलिस अधीक्षक होंगे. इसके अलावा मालवा के पुलिस अधीक्षक को सेनानी 36वीं वाहिनी विसबल मंडला का जिम्मा मिला. जबिक, विनोद कुमार सिंह को मालवा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया. राजेश त्रिपाठी अब पांढुर्ना के पुलिस अधीक्षक होंगे.