Fashion

MP House map CM Mohan Yadav says house place approved from municipal office is now easy ann | MP News: सीएम मोहन यादव बोले


MP House Map Rule News:  मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. अब लोगों को अपने मकान का नक्शा पास करने के लिए नगरीय निकाय के दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे, बल्कि निर्धारित शुल्क भरने और नक्शा पेश करने पर वह स्वत: ही पास हो जाएगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह घोषणा करते हुए कहा कि एमपी से भ्रष्टाचार को पूरी तरह मिटाना है, इसलिए पूरे सिस्टम को नए तरीके से लागू किया जा रहा है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार (11 मार्च) को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे भवन में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.  इस दौरान उन्होंने मंच से यह घोषणा की है कि अब नक्शा पास करने के लिए भवन स्वामी को नगर निगम के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे. सरकार ने एक नया सिस्टम शुरू किया है, जिसके तहत भवन स्वामी नक्शा नवीस से अपने भवन का नक्शा बनवाकर नगर निगम में निर्धारित शुल्क के साथ पेश करेगा तो नक्शा अपने आप भी पास हो जाएगा.

एमपी में नहीं लगाने पड़ रहे पटवारी के चक्कर 

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में धीरे-धीरे इस योजनाओं को शुरू किया जा रहा है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने सरकार की रजिस्ट्री के साथ नामांतरण योजना को पूरी तरह सफल बनाया है. अब मध्य प्रदेश में जमीन और भूखंड खरीदने के बाद पटवारी के चक्कर नहीं लगाना पड़ रहे हैं. रजिस्ट्री के साथ ही उनके नामांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है. 

मुख्यमंत्री ने नया भवन बनाने वालों को दी सलाह

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भूखंड स्वामी ने जो नक्शा नगर निगम से नियम अनुसार पास करवाया है उस पर अमल करना जरूरी है. यदि वह नक्शे के मुताबिक भवन को नहीं बनता है तो फिर नगर निगम उसे पर कार्रवाई कर सकता है. इसके अलावा नक्शा भी नियम अनुसार ही बनाकर नगर निगम में पेश करना होगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश से भ्रष्टाचार पूरी तरह मिटाना है इसलिए पुराने सिस्टम को लगातार बदला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: MP News: किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का प्रदर्शन फ्लॉप शो!, नहीं जुटे बड़े नेता, दल-बदल का दिखा असर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *