MP Harsh Mahajan taunted CM Sukhvinder Singh Sukhu by calling him BJP asset Himachal Politics ann
राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की डबल बेंच का मुख्य संसदीय सचिवों को लेकर आया फैसला विस्तृत है. इसमें हर पहलू क्लियर किया गया है. डबल बेंच ने जो जजमेंट दिया है, उसमें सुप्रीम कोर्ट के पुराने जजमेंट का भी जिक्र है. हर्ष महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जब मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति की थी, तो वह जानते थे कि यह असंवैधानिक काम है. मुख्यमंत्री ने जब मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति की थी ही वे पहले ही जानते कोर्ट इन्हें हटाएगा. जब कोर्ट से ऐसा फैसला आएगा, तो वह यह कह देंगे कि मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति को कोर्ट ने रद्द की है.
‘हम चाहें तो आज ही गिरा दें सरकार’, सांसद हर्ष महाजन ने CM सुक्खू को बीजेपी एसेट बताकर किया तंज@ABPNews #shimla #HimachalPradesh @INCHimachal @BJP4Himachal pic.twitter.com/CuGqZwwKCM
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) November 17, 2024
हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
हर्ष महाजन ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. विधायकों को मुख्य संसदीय सचिवों के अलावा कोई अन्य पद भी दिया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. गौर हो कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की डबल बेंच ने कांग्रेस सरकार में सभी छह मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति को असंवैधानिक करार दिया है. इसे लेकर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है, जहां बीजेपी ने भी केविएट दायर किया हुआ है. मामला अभी लिस्ट नहीं हुआ है.
हम चाहें तो आज ही गिरा दें सरकार- महाजन
राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने दावा किया कि सभी छह मुख्य संसदीय सचिवों की विधानसभा की सदस्यता भी रद्द की जा सकती है. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और चुनाव आयोग के पास यह संवैधानिक शक्ति है. राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर स्थिति के लिए तैयार है, लेकिन सब कुछ केंद्रीय नेतृत्व और राज्य की इकाई से बात करके ही तय होगा.
महाजन ने CM सुक्खू को बीजेपी एसेट बताकर किया तंज
हर्ष महाजन ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तो भारतीय जनता पार्टी के लिए एसेट के तौर पर काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की जिस तरह की कार्यप्रणाली है, उसकी वजह से कांग्रेस आने वाले 15-20 सालों तक वापस सत्ता में नहीं लौट सकेगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि उनकी सरकार पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.
उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह स्थिर और सुरक्षित है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अब हर्ष महाजन कांग्रेस के नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. ऐसे में अपने स्तर पर रणनीति तैयार कर रहे होंगे. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि सरकार पर कोई खतरा नहीं है. कांग्रेस सरकार जरूरत के मुताबिक कानूनी और राजनीतिक कदम उठाने के लिए तैयार है.