Fashion

MP former minister Gauri Shankar Shejwar took membership from VD Sharma after CM Mohan Yadav ANN


BJP Membership Drive: बीजेपी मध्य प्रदेश में सदस्यता अभियान चला रही है. इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार के घर पहुंचे. उन्होंने शेजवार की सदस्यता का नवीनीकरण किया. वीडी शर्मा ने कहा कि सदस्यता अभियान में मध्य प्रदेश इतिहास बनाएगा. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव की तरह सदस्य बनाने का भी कीर्तिमान स्थापित करेंगे. बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद पूर्व मंत्री शेजवार भावुक हुए. उन्होंने बीजेपी का सदस्य बनने को भाग्यशाली माना.

शेजवार ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के बाद वीडी शर्मा ने अपने हाथों से दूसरी बार बीजेपी की सदस्यता दिलायी है. उन्होंने सदस्यता अभियान को बीजेपी के विस्तार का प्रमुख कार्यक्रम बताया. शेजवार ने सबसे बड़े राजनीतिक दल का सदस्य बनने पर खुशी जताई. बता दें कि सदस्यता अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ता नये लोगों को पार्टी से जोड़ रहे हैं. कार्यकर्ता प्रदेश के 64 हजार से ज्यादा बूथों पर पहुंचे हुए हैं. घर-घर दस्तक देकर नये सदस्य बना रहे हैं. बीजेपी ने सभी पदाधिकारियों को सदस्य बनाने के लिए अलग-अलग टारगेट दिया है. विधायक और मंत्रियों को 15-15 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है. बीजेपी ने मोर्चा-प्रकोष्ठों के अलावा जिला इकाइयों को भी सदस्यता अभियान का लक्ष्य दिया है.

वीडी शर्मा ने घर पहुंचकर पूर्व मंत्री को दिलायी सदस्यता, अभियान पर क्या बोले गौरीशंकर शेजवार?

बीजेपी का MP में जारी है सदस्यता अभियान

सांसदों को 25 हजार, जिलाध्यक्ष, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्षों को 10-10 हजार सदस्य बनाने का जिम्मा सौंपा गया है. वीडी शर्मा के निर्देश पर कार्यकर्ता गांव में चौपाल लगाकर भी लोगों को बीजेपी की योजनाओं से रूबरू करा रहे हैं. सदस्यता अभियान की रोजाना मॉनिटरिंग भी हो रही है. बीजेपी ने सदस्यता अभियान के तहत मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा है. लोग चार विकल्प अपनाकर बीजेपी का सदस्य बन सकते हैं. जारी नंबर पर मिस्ड कॉल कर या पार्टी के क्यू आर कोड को स्कैन कर सदस्यता ली जा सकती है. नमो एप और वेबसाइट बीजेपी डॉट ओआरजी के माध्यम से भी लोग सदस्य बन सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-

एक बार फिर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, जानें समर्थन मूल्य की मांग के लिए कब होगा धरना-प्रदर्शन?

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *