MP Farmers Youth Ladli Bahna 3 Days Will Name These CM Shivraj Singh Chouhan Told Complete Plan PM Modi See List Ann
Bhopal News: अगले तीन दिन यानि 4, 5 और 6 अक्टूबर प्रदेश के युवा, किसान और लाडली बहनों के नाम रहेंगे. 4 अक्टूबर को लाडली बहना योजना अंतर्गत कार्यक्रम, युवाओं के कौशल उन्नयन और 5 अक्टूबर को किसानों पर केंद्रित राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही 6 अक्टूबर को विकास पर्व का आयोजन होगा. जिसमें प्रदेश में बड़ी संख्या में हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा. अगले तीन दिवसी कर्यक्रम को लेकर मंगलवार (3 अक्टूबर) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों के साथ बैठक की और कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी कार्यक्रमों में जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों, लाडली बहना सेना के सदस्यों, जन सेवा मित्रों, पेसा मोबिलाइजर, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों, अंत्योदय समितियों, महिला स्व सहायता समूहों, किसान मित्रों, शौर्या दल के सदस्यों, स्वच्छता दूतों और स्वयंसेवी संगठनों को जोड़ा जाएगा. बहनों, युवाओं और किसानों से जीवंत संवाद के इन कार्यक्रमों से नगरीय निकायों के सभी वार्डों और सभी ग्राम पंचायतों को वर्चुअली जोड़ा जाए. मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों पर होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में सभी कमिश्नर्स और कलेक्टर्स से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बुरहानपुर में लाडली बहना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना अंतर्गत राशि अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 4 अक्टूबर को बुरहानपुर में होगा. कार्यक्रम में लाडली बहनों के आत्मनिर्भर होने और योजना के संबंध में उनके अनुभव भी साझा किए जाएंगे. बहनों के ऐसे प्रेरक प्रसंग कई बहनों के लिए मार्गदर्शक और उपयोगी सिद्ध होंगे. बहनों से जुड़ा यह कार्यक्रम सभी गांवों और नगरीय निकायों में उत्सवी वातावरण में मनाया जाए.
4 अक्टूबर को भोपाल में होगा कौशल उन्नयन महाकुंभ
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 4 अक्टूबर को ही भोपाल में कौशल उन्नयन महाकुंभ होगा. इसके अंतर्गत संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल का लोकार्पण होगा. जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा के 4 नवीन ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यास और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और भिण्ड में शासकीय संभागीय आईटीआई का लोकार्पण भी होगा. मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में स्टाइपेंड भी वितरित किये जाएंगे. सीएम शिवराज ने कहा कि आइटी, आईटीईएस, ईएसडीएम इन्वेस्टमेंट 2023 की लॉचिंग भी की जाएगी. कार्यक्रम में आईटी, इलेक्ट्रानिक्स और अन्य उद्योगों से जुड़े उद्योगपतियों को भी जोड़ा जाएगा.
5 अक्टूबर को सतना में कृषक सम्मेलन
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 अक्टूबर को सतना में राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के हितग्राहियों को निशुल्क भूमि स्वामी अधिकार पत्र, मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार पत्र और स्वामित्व योजना के तहत हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख वितरित किये जाएंगे. राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खरीफ एवं रबी 2022-23 की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की जाएगी.
पीएम मोदी 5 अक्टूबर को पहुंचेंगे जबलपुर
किसान सम्मान निधि की दो हजार रूपए की किस्त का भी 72 लाख हितग्राहियों को अंतरण होगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की जयंती पर जबलपुर आ रहे हैं. जनजातीय सम्मान से जुड़े इस कार्यक्रम से सभी अनुसूचित जनजाति बाहुल्य विकासखंडों, पेसा पंचायतों को आवश्यक रूप से जोड़ा जाए. इसी क्रम में प्रदेशव्यापी विकास का एकीकृत कार्यक्रम 6 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न जिलों के विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास होगा.
ये भी पढ़ें: Malegaon Blast Case: अदालत में सुनवाई के दौरान रो पड़ीं प्रज्ञा सिंह ठाकुर, किया गया था ये सवाल