MP Farmers protest in Budhni hundreds join tractor rally ANN
MP Farmers Protest: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुदनी विधानसभा क्षेत्र में 16 साल में पहली बार किसान सरकार के खिलाफ मुखर हुए हैं. सोमवार को बुदनी विधानसभा क्षेत्र के भैरुंदा में किसानों ने रैली निकाली. इस दौरान करीब हजारों ट्रैक्टर लेकर रैली में शामिल हुए. इस दौरान किसानों ने सोयाबीन के भाव 6000 करने की मांग की.
संयुक्त किसान मोर्चा के मार्गदर्शन एवं किसान स्वराज संगठन के नेतृत्व में सीहोर जिले के भैरूंदा में किसानों ने ट्रैक्टर यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन देने के पहले भैरूंदा और रेहटी तहसील के गांव-गांव से किसान ट्रैक्टर लेकर भैरूंदा में एकत्रित हुए, यहां पर मंडी प्रांगण में किसान स्वराज संगठन द्वारा सभा का आयोजन भी किया गया. इस दौरान संगठन के पदाधिकारी ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से अपील की व मांगों पर विचार नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
किसानों ने की यह मांग
प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है कि सोयाबीन 6 हजार रुपये, गेहूं 3000 रुपये, धान 3100 रुपये, मक्का 2500 प्रति क्विंटल करने सहित किसानों की विभिन्न मांग शामिल है.
किसान स्वराज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह जाट ने बताया कि किसानों की फसलों का उचित मूल्य देने सहित भैरूंदा के पास बनने वाली मंडी का कार्य शुरू करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, इसमें बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर किसान शामिल हुए.
भैरुंदा में निकाली गई ट्रैक्टर रैली में शामिल महागांव के किसान शुभम पटेल ने बताया गया कि इस किसान रैली में कम से कम 2000 ट्रैक्टर शामिल हुए हैं. किसानों द्वारा सोयाबीन के भाव 6000 करने की मांग की जा रही है. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि सोयाबीन के भाव 6000 से ऊपर करें, क्योंकि जो भाव आज बाजार में चल रहा है उस भाव में हमारी लागत भी नहीं निकलती है.
कुमनताल के किसान राजेन्द्र मीणा ने बताया कि किसानों द्वारा ये ट्रैक्टर रैली राला मंडी से सीहोर नाके से तहसील तक निकाली गई. बता दें कि कांग्रेस द्वारा भी किसान न्याय यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें गेहूं 2700 रुपए प्रति क्विंटल और सोयाबीन 6000 करने की मांग की जा रही है. बता दें सप्ताह भर पहले कांग्रेस ने यहां किसानों की मांगों को लेकर रैली निकाली थी, जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें: jodhpur Fraud: जोधपुर में महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 6 लाख की ठगी, मामला दर्ज