MP Exit Poll Result 2024 ABP Live Journalists Lok Sabha Elections Exit Poll BJP NDA can win 20 Congress INDIA Alliance 2 Fight On 7 Seats
MP Exit Poll 2024: देश में लोकसभा चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच मध्य प्रदेश की 29 सीटों को लेकर एबीपी लाइव डिजिटल के लिए पत्रकारों ने एग्जिट पोल किया है. पत्रकारों के एग्जिट पोल के आंकड़े हैरान करने वाले हैं. इसमें बीजेपी साल 2014 और 2019 के चुनावों के प्रदर्शन को दोहराती हुई नहीं दिख रही है, वहीं कांग्रेस के खाते में कुछ सीटें जा सकती हैं और कई सीटों पर कांटे की टक्कर है.
दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले मध्य प्रदेश में बीजेपी को हल्का झटका लगता सकता है. पत्रकारों के एक्जिट पोल में यहां की 29 में से 2 सीटों पर इंडिया गठबंधन को जीत मिल सकती है. वहीं 7 सीटों पर टक्कर मानी जा रही है. अगर एनडीएम की बात करें तो आसानी से 20 सीटें जीत सकती हैं.
पत्रकारों के एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें?
एनडीए- 20
इंडिया- 2
करीबी लड़ाई- 7
एबीपी लाइव डिजिटल के लिए किए गए पत्रकारों के एग्जिट पोल में मुरैना, ग्वालियर, दमोह, राजगढ़, मंदसौर, रतलाम और खरगोन सीट पर कांटे की टक्कर है.
बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश बीजेपी को 27 और कांग्रेस को 2 सीटें मिली थी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 और कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी.
इससे पहले एबीप सी वोटर के सर्वे में भी मध्य प्रदेश में बीजेपी का दबदबा दिखाई दे रहा है. जिसके मुताबिक राज्य और केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी को 26 से 28 सीटें और विपक्षी कांग्रेस को एक से तीन सीटें मिल रही हैं. वहीं वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 54, कांग्रेस को 38 और अन्य को 8 फीसदी मिलने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: एबीपी लाइव डिजिटल के ये चुनावी आंकड़े राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों के विशेष पैनल के आकलन पर आधारित हैं. इस पैनल में तीन या पांच स्थानीय पत्रकार शामिल रहे. जीत और हार का फैसला पत्रकारों के बहुमत की राय के आधार पर तय किया गया. वहीं पैनल में किसी सीट पर राय पूरी तरह से बंटी हुई रही तो उसे कड़ी टक्कर की श्रेणी में रखा गया.