Fashion

Mp Elections Prahlad Patel Says Jan Ashirwad Yatra Has Shown BJPs Collective Leadership


MP BJP Jan Ashirwad Yatra: मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel) ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रणनीति और उसके चुनावी मुद्दे पर बात की. यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि जो यात्रा मध्य प्रदेश में निकाली जा रही है वह बीजेपी (BJP) के सामूहिक नेतृत्व का उदाहरण है और ऐसा उदाहरण किसी अन्य पार्टी में देखने को नहीं मिलता है. बता दें कि बीजेपी ने राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली है जिसमें विंध्य, महाकौशल, मालवा के इंदौर, उज्जैन डिवीजन और ग्वालियर-चंबल में 10,643 किलोमीटर की यात्रा निकलेगी. 

कटनी में पत्रकारों से प्रह्लाद पटेल ने कहा, ”भारतीय जनता पार्टी की जो पहचान है. देश में कोई भी पार्टी पांच साल सरकार बनाने के बाद जनता के पास जाने का नैतिक साहस नहीं कर पाती है. एक पैरामीटर बना दिया गया था एंटी-इनकम्बेंसी का, जिसे ध्वस्त करने का काम बीजेपी ने किया है. हम हर पांच साल पूरा होने के पहले जनता के बीच जानते हैं. जो दूसरी पहचान बीजेपी की है, वह है सामूहिक नेतृत्व, इसलिए जो पांच यात्राएं निकाली गई हैं उसे गति देने के लिए हमारा हर नेता शामिल है. सामूहिक नेतृत्व का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता.” प्रह्लाद पटेल 12 सितंबर को खुद बड़वानी जिले में जन-आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए थे. 

देश में हुआ है बड़ा राजनीतिक बदलाव- प्रहलाद पटेल
केंद्रीय मंत्री पटेल ने आगे कहा, ‘हमारा जो लक्ष्य है, मोदी जी की जो साख है, वह जिस बात को शुरू करते हैं पूरा वही करते हैं. पीएम आवास हो, शौचालय हो या गैस कनेक्शन हो. और अब जल जीवन मिशन हो. तीन करोड़ से शुरू किया गया था और बढ़कर 13 करोड़ हो गया और अभी 2024 का आना बाकी है. मुझे लगता है कि विकास हमारा मॉडल होगा.’

मंत्री ने आगे कहा, ‘कांग्रेस के पूर्व पीएम कहते थे कि एक रुपये भेजते हैं तो जनता के पास 15 पैसा पहुंचता है. पीएम मोदी का वर्क कल्चर है कि एक रुपया भेजते हैं तो पूरा एक रुपया पहुंचता है. बड़ा राजनीतिक बदलाव हुआ है जिसके दम पर हम चुनाव लड़ेंगे.’

ये भी पढ़ें–  MP Rain Live Updates: मध्य प्रदेश के कई जिलों भारी बारिश से बाढ़ के हालात, इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *