Fashion

MP Elections 2023 PM Modi Arrives In Ratlam Targets Congress MP Assembly Elections 2023 | MP Elections 2023: रतलाम पहुंचे पीएम मोदी, कहा


MP Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 3 दिसंबर को बीजेपी की जीत के बाद यहां कांग्रेस की असली पिक्चर दिखेगी. कांग्रेस की असली सिर फुटव्व्ल होगी अभी तो प्रैक्टिस चल रही है. पीएम मोदी ने कहा ”कांग्रेस की आपसी लड़ाई में हमें एक बात कभी भी नहीं भूलनी है जहां यह गुत्थम गुत्था है, एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं, जहां भी उन्हें मौका मिला है उन्होंने जनता के कपड़े फाड़ दिए हैं. इसलिए इनको अवसर देना बहुत बड़ा संकट होता है.”

पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के समर्थन में चल रही आंधी अद्भुत है, जो लोग दिल्ली में बैठकर गुणा भाग करते रहते हैं आज उनका हिसाब किताब बदल जाएगा. अब चर्चा ये नहीं होगी कि कौन जीतेगा..कौन नहीं जीतेगा बल्कि अब चर्चा होगी बीजेपी दो तिहाई बहुमत लेगा कि दो तिहाई बहुमत कम लेगा. ये बीजेपी ही है जिसने मध्य प्रदेश में इतना विकास किया, इसलिए म.प्र के लोग बीजेपी पर अटूट विश्वास करते हैं ये भरोसा तब से जब देश में बीजेपी को बहुत कम लोग जानते थे आज बीजेपी बहुत बड़ा राजनीतिक दल है.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *