MP Elections 2023 Congress Candidate First List With 100 Names Kamal Nath To Introduce 40 New Faces
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बीजेपी और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के चयन में जोर लगा रही हैं. बीजेपी की एक सूची जारी हो चुकी है और दूसरी जल्द आने वाली है. इसी तरह कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लगाने जा रही है. संभावना है कि नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए खासी अहमियत वाले होंगे. इस बात से दोनों राजनीतिक दल वाकिफ हैं. यही कारण है कि दोनों पार्टियां फूंक-फूंककर कदम बढ़ा रही हैं. दोनों दल सबसे ज्यादा जोर उम्मीदवारों के चयन पर दे रही हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो चुकी है, जिसमें 39 नाम थे. अब पार्टी 50 से ज्यादा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने की तैयारी में है. इसके लिए दिल्ली में राज्य के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रमुख नेताओं के साथ बैठक भी हो चुकी है.
कांग्रेस की पहली कैंडिडेट लिस्ट भी जल्द
एक तरफ बीजेपी पहली सूची जारी करने के बाद दूसरी सूची को अंतिम रूप दे रही है तो वहीं कांग्रेस भी उम्मीदवारों के चयन में जुटी है. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की पहली सूची जल्दी ही आएगी. इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी की भी बैठक हो रही है.
कांग्रेस की लिस्ट में हो सकते हैं 100 से ज्यादा नाम
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की बात पर भरोसा करें तो जो 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की सूची आने वाली है. उसमें लगभग 60 वर्तमान विधायक होंगे तो वहीं 40 नए चेहरों को जगह दी जा सकती है. स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख भंवर जितेंद्र सिंह के अलावा सदस्य भी दावेदारों से भोपाल में सीधे संवाद कर चुके हैं और भरोसा दिला चुके हैं कि पार्टी सक्षम उम्मीदवारों को मैदान में उतरेगी.
यह भी पढ़ें: MP Politics: पढ़ाई-लिखाई के आंकड़ों पर दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार को घेरा, गिनाई अपनी उपलब्धियां