MP Election Narottam Mishra Is Not Active On Social Media After Losing Election Datia Ann
Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कुछ सीटों पर तगड़ा झटका लगा है. इनमें सबसे महत्वपूर्ण सीट दतिया रही. दतिया से बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा को हार का सामना करना पड़ा. वहीं हार के बाद से नरोत्तम मिश्रा सोशल मीडिया से जैसे गायब से हो गए हैं. पिछले चार दिनों से मिश्रा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक्टिव नहीं हैं.
दरअसल, नरोत्तम मिश्रा हर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय दिखाई देते थे, किंतु चुनाव परिणाम के बाद उनका अकाउंट ऑपरेट नहीं हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा ने हार के बाद फिलहाल सोशल मीडिया से दूरी बना ली है.
अभी भी सक्रिय है मिश्रा- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया के मुताबिक किसी कारण से नरोत्तम मिश्रा की विधानसभा चुनाव में हार हुई है, मगर आज भी वह पार्टी के बड़े नेता है. वे आज भी पार्टी में पूरी तरह सक्रिय है. सोशल मीडिया पर जरूर किसी कारण से उनका अकाउंट ऑपरेट नहीं हो पा रहा होगा, मगर चुनाव में हार के बावजूद नरोत्तम मिश्रा का कद बीजेपी में कम नहीं हुआ है.
हार के बाद अपने बयान से फिर सुर्खियों में आए
नरोत्तम मिश्रा चुनाव हारने के बाद भी अपने बयान को लेकर खूब सुर्खियों में आए. उन्होंने हार के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि “ललकार तुम्हारी है, दरकार तुम्हारी है और सरकार तुम्हारी है”. उन्होंने यह कहा कि “यदि समुद्र का पानी उतर जाए तो किनारे पर मकान नहीं बनना चाहिए, समुद्र का पानी फिर बढ़ता है”. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से वादा किया कि वे फिर लौट कर आएंगे. इन्हें बयानों से एक बार फिर नरोत्तम मिश्रा सुर्खियों में रहे.
ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में किसान के माथे पर चिंता की लकीर, आलू की फसल खराब होने की कगार पर