Fashion

MP Election 2023 Union Home Minister Amit Shah Again Bhopal Visit Tomorrow On 11 July Ann


MP Election 2023 News: चुनावी साल में बीजेपी के केन्द्रीय नेताओं का पूरा फोकस मध्यप्रदेश पर आ टिका है. बीजेपी के केन्द्रीय नेता लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं. एक पखवाड़े में जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मप्र आ चुके हैं, तो वहीं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार मप्र का दौरा कर रहे हैं. एक फिर बीजेपी में चाणक्य कहे जाने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह कल (मंगलवार) भोपाल आ रहे हैं. 

बीजेपी पदाकारियों के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम 7 बजे भोपाल आएंगे. अमित शाह राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. चर्चा है कि इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी नेताओं के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे. चुनावी साल में अमित शाह का मध्य प्रदेश का यह दौरा बहुत खास माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम 7 बजे राजधानी भोपाल आ जाएंगे, जबकि राजधानी भोपाल में ही वे 4 घंटे तक रुकेंगे.

एक दिन पहले आईं थीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

बता दें राजधानी भोपाल में केन्द्रीय नेताओं के आने जाने का सिलसिला लगातार बना हुआ है. केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तो लगभग सप्ताह में दो बार मप्र के दौरे पर आ रहे हैं, जबकि अन्य नेताओं का भी आने जाने का सिलसिला बना हुआ है. एक दिन पहले ही केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजधानी भोपाल आईं थीं.

केंद्रीय महिला बाल विकास और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने भोपाल प्रवास के दौरान समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य भेंट की. ईरानी ने प्रदेश में लागू महिला कल्याण योजनाओं की सराहना की. स्मृति ईरानी ने बताया कि वे जब महिलाओं के एक कार्यक्रम में इन्दौर आईं थीं तो निम्न मध्यवर्गीय तबके की हजारों महिलाओं ने उन्हें प्रदेश में लागू महिला कल्याण योजनाओं के अच्छे अनुभवों से अवगत करवाया था.

जानें क्यों अहम है शाह का दौरा?

बता दें देश में अन्य प्रदेशों में बदले जा रहे, प्रदेश अध्यक्ष बदलाव की अटकलों के बीच केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा बहुत खास माना जा रहा है. माना जा रहा है कि केन्द्रीय मंत्री शाह बीजेपी नेताओं को जीत का मंत्र देकर जाएंगे तो वहीं आए दिन हमलावर हो रही कांग्रेस से निपटने के भी गुर बताकर जाएंगे. चुनावी साल में गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरान बहुत खास माना जा रहा है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *