MP Election 2023 PM Modi Again Attacked Congress Said That Guarantee Means Flaw In Intention Ann | MP Election 2023: शहडोल में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस पर फिर बोला हमला, कहा
MP Latest News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश की धरती से एक बार फिर विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोला है. शहडोल में एक जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहना है. कांग्रेस की गारंटी का मतलब नियत में खोट और गरीबों पर चोट है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं, वो गारंटी वाली नई-नई स्कीम ला रहे हैं. उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचानिए. झूठी गारंटी के नाम पर छिपे धोखे को पहचान लीजिए. जब वे मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं, इसका मतलब है, बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं. जब मुफ्त सफर की गारंटी देते हैं तो मतलब है कि यातायात व्यवस्था बर्बाद होने वाली है.
उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया
पीएम मोदी ने कहा कि जब पेंशन बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि उस राज्य में कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल पाएगा. जब सस्ते पेट्रोल की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि टैक्स बढ़ाकर आपकी जेब से पैसे निकालने की तैयारी कर रहे हैं. जब वो रोजगार बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि वे उद्योग धंधे चौपट करने वाली नीति लेकर आएंगे. यहां बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (01 जुलाई) को अपने मध्यप्रदेश दौरे के दौरान शहडोल के लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया.
रानी दुर्गावती के जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी
इसके साथ ही उन्होंने एक क्लिक से साढ़े 3 करोड़ हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड का वितरित किया. कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने गोंड रानी वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रानी दुर्गावती की 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती है. उनकी 500वीं जन्म शताब्दी को पूरे देश में भारत सरकार मनाएगी. उनके जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी, एक चांदी का सिक्का निकाला जाएगा. डाक टिकट भी जारी किया जाएगा.
‘आज देश बहुत बड़ा संकल्प ले रहा है’
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश बहुत बड़ा संकल्प ले रहा है. ये संकल्प है सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति का सिकल सेल एनीमिया की बीमारी बहुत कष्टकारी होती है. लंबे समय तक दर्द सहने से शरीर के अंदरूनी अंग भी क्षतिग्रस्त होने लगते हैं. ये बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है. ये बीमारी अनुवांशिक है. आज मुझे रानी दुर्गावती की इस धरती पर आप सभी के बीच आने का मौका मिला. मैं रानी दुर्गावती के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं. उनकी प्रेरणा से सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत हो रही है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस के लिए आसान नहीं है इंदौर की ‘अयोध्या’ को जीतना, 30 सालों से है गौड़ परिवार का कब्जा