MP Election 2023 Mothers And Wives Of The Candidates Are Taking Charge Of The Election Companion Seeking Votes Ann
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख 17 नवंबर जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनावी घमासान और तीखा होता जा रहा है. अब तक चुनाव प्रत्याशी ही गांव और शहर में जाकर अपने लिए वोट की मांग कर रहे थे, लेकिन अब प्रत्याशियों की माताएं व पत्नियों ने भी चुनावी मैदान संभाल लिया है. मां अपने बेटे के लिए तो पत्नियां अपने पति के लिए वोट मांग रहीं हैं. कुल मिलाकर अब मां और पत्नियों ने चौका चूल्हा छोड़ चुनावी मैदान संभाल लिया है.
सीहोर विधानसभा
सीहोर विधानसभा से बीजेपी ने फिर से सुदेश राय को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने चार बार के पूर्व विधायक रमेश सक्सेना व जिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष ऊषा सक्सेना के पुत्र शशांक सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया है. अब तक सुदेश और शशांक ही प्रचार प्रसार अभियान में थे, लेकिन अब सुदेश राय की पत्नी व शशांक सक्सेना की मम्मी ने भी चुनावी मोर्चा संभाल लिया है. बीजेपी प्रत्याशी सुदेश राय की पत्नी अरुणा राय ने अपने पति सुदेश राय के लिए टिकट मांग कर रही हैं, इसी तरह शशांक सक्सेना की मम्मी उषा सक्सेना भी अपने बेटे शशांक सक्सेना के समर्थन में प्रचार प्रसार कर रही है.
इछावर विधानसभा
इछावर विधानसभा में बीजेपी ने 9वीं बार करण सिंह वर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने यहां शैलेन्द्र पटेल को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी प्रत्याशी करण सिंह वर्मा के लिए उनके पुत्र विष्णु वर्मा प्रचार प्रसार कर अपने पापा के लिए वोट की मांग कर रहे हैं, जबकि शैलेन्द्र पटेल की पत्नी प्रज्ञा पटेल भी अपने पति के लिए वोट की मांग कर रही है.
कालापीपल विधानसभा
कालापीपल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने युवा कुणाल चौधरी को फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है. कुणाल चौधरी टिकट मिलने के बाद से ही जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं, लेकिन अब उनकी पत्नी सुनयना चौधरी भी अपने पति के लिए प्रचार प्रसार अभियान में जुट गई हैं. महिला मंडली के साथ सुनयना चौधरी भी गांव-गांव जाकर प्रचार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अखिलेश यादव-जया बच्चन समेत इन दिग्गजों का नाम शामिल