News

MP Election 2023 Modi, Chauhan, ED, CBI, IT Panch Pandavas Congress President Mallikarjun Kharge Big Attack On BJP 


Madhya Pradesh Elections 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने मंगलवार (7 नवंबर) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तीन केंद्रीय एजेंसियां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग ‘पांच पांडव’ हैं जिनके खिलाफ कांग्रेस लड़ रही है.

खरगे ने कहा, ‘‘ कांग्रेस के पास एक उम्मीदवार (प्रति निर्वाचन क्षेत्र) है, लेकिन बीजेपी के पास चार हैं. एक (पार्टी) उम्मीदवार है जो दिखाई दे रहा है, लेकिन तीन अन्य हैं जो अदृश्य हैं….ईडी जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह एक स्टार प्रचारक की तरह प्रचार कर रहा है. दूसरा उम्मीदवार है सीबीआई, जो उम्मीदवारों (प्रतिद्वंद्वी)को कमजोर करने के लिए उनके पीछे पड़ती है और तीसरा उम्मीदवार है आयकर विभाग.’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इन तीनों के अलावा, मोदी और (मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह) चौहान भी हैं…वे प्राचीन समय के नहीं बल्कि आज के ‘पांच पांडव’ की तरह हैं, जो हमें हराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें उन्हें सबक सिखाना होगा.’’

ईडी एक्शन का जिक्र

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में चुनाव हो रहे हैं ऐसे में ईडी वहां पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धमकी दे रही है. उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई लोकतांत्रिक तरीका नहीं है और न ही बराबरी का मामला है, लेकिन इस प्रकार डराने-धमकाने का काम चल रहा है.’’

पिछले हफ्ते ईडी ने दावा किया था कि उसने एक ‘कैश कूरियर’ का बयान दर्ज किया, जिसने आरोप लगाया कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने बघेल को 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया और यह ‘जांच का विषय’ है.

‘कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया’ संबंधी बाते कहने वाले बीजेपी नेताओं की आलोचना करते हुए खरगे ने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने देश और उसके संविधान को बचाया है, जिसके कारण वे मुख्यमंत्री बने हैं. इन बीजेपी नेताओं ने देश के लोकतंत्र और आजादी के लिए लड़ाई नहीं लड़ी बल्कि अंग्रेजों का साथ दिया. अगर हमने प्रयास नहीं किया होता तो देश की तस्वीर कुछ और होती.’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. कांग्रेस की विभिन्न ‘गारंटियों’ (चुनावी वादों) के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी विभिन्न जातियों की सही आबादी का पता लगाने के लिए जाति आधारित गणना कराएगी और उसके अनुसार उनके लिए योजनाएं बनाएगी.

मणिपुर हिंसा पर घेरा

भोपाल में एक रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने प्रश्न किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किया, जहां इस साल की शुरुआत में बड़े पैमाने पर जातीय हिंसा हुई थी, लेकिन वह मध्य प्रदेश और तेलंगाना सहित चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं.

खरगे ने जनता से कहा कि कांग्रेस महंगाई को नियंत्रण में रखना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में 150 से अधिक सीटों के साथ हमारी सरकार बन रही है. हम महंगाई पर अंकुश लगाएंगे.’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जहां भी शांति है, बीजेपी वहां आग लगाना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘‘वे हमेशा अपनी जेब में माचिस रखते हैं और हाथ में पेट्रोल रखते हैं…उन्होंने कहीं भी शांति की बात नहीं की है. अगर उन्होंने देश की पहली सरकार (आजादी के बाद) बनाई होती, तो अमीरों को और अमीर तथा गरीबों को और गरीब बनाने के लिए मनु के कानून लागू किए होते…’’

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: एमपी में पीएम मोदी की कल 3 आमसभाएं, स्मृति ईरानी भी जबलपुर में भरेंगी हुंकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *