Fashion

MP Election 2023 Congress Released Second List Of 88 Candidates Check List Here


MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस (Congress) की ओर से उमीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है. गुरुवार (19 अक्टूबर) को कांग्रेस की ओर से जारी दूसरी उमीदवारों की सूची में 88 प्रत्याशियों को जगह दी गई है. इसके साथ ही पार्टी ने दूसरी लिस्ट में पुरानी तीन सीटों से उम्मीदवारों के नाम में बदलाव किया है. 

दरअसल, कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट के साथ राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 229 के लिए अपनी उम्मीदवारों का नाम साफ कर दिया है. इसके अलावा मुरैना से दिनेश गुर्जर, भिंड से चौधरी राकेश चतुर्वेदी, ग्वालियर से सुनील शर्मा, गुना से पंकज कनेरिया, रीवा से राजेंद्र शर्मा, सीधी से ज्ञान सिंह, जबलपुर कैंट से अभिषेक चौकसे चिंटू, भोपाल उत्तर से आतिफ अकील, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से पीसी शर्मा को मैदान में उतारा गया है.



तीन उम्मीदवारों का बदला गया नाम
वहीं देवास से प्रदीप चौधरी, इंदौर-3 से दीपक पिंटू जोशी, इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल और उज्जैन दक्षिण से चेतन प्रेमनारायण यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, पिछोर से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी और गोटेगांव से शेखर चौघरी की जगह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति का टिकट काटने के बाद फिर मौका दिया है.  बता दें कि मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का भी नाम था. उन्हें छिंदवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: एमपी चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह ने EVM को लेकर फिर छेड़ी बहस! जानें क्या बोले?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *