MP Congress Umang Singhar protest for farmers demands BJP statement on Kamal Nath ANN
MP Politics: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (10 मार्च 2025) कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. इसमें मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के कई विधायक प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. पुलिस ने आंदोलन कार्यों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
भोपाल में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतरी. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा, “मत मारो मुझे लाठियां, मैं पहले से सताया हुआ इंसान हूं”. उमंग सिंघार ने चर्चा के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में गेहूं, सोयाबीन और धान की फसल का उचित समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है, जबकि मुनाफाखोरी करने वाले सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. ऐसे में किसान कर्ज के बोझ तले दब रहा है. प्रदेश में किसानों को महंगी दर पर बिजली दी जा रही है.
मत मारो लाठियां मुझे, मैं पहले से एक सताया इंसान हूं,
मौत कि वजह यही हैं, कि मैं पेशे से एक किसान हूँ!मध्य प्रदेश के किसान BJP सरकार की लूट का शिकार हो रहे हैं! गेहूं, धान और सोयाबीन का उचित समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा, जबकि मुनाफाखोरों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। सरकार किसानों… pic.twitter.com/bPZzZkybID
— Umang Singhar (@UmangSinghar) March 10, 2025
इसके अलावा खाद-बीज के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. खेती के लिए आवश्यक ईंधन के दाम भी आसमान पर है. इसी को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन पर भी वाटर कैनन के जरिए कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.
बीजेपी बोली,”कांग्रेस की सरकार का काम जनता ने देखा”
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों का कार्यकाल जनता ने देखा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जब से विकास शुरू किया है तब से कांग्रेस गर्त में चली गई है. प्रदेश और केंद्र में डबल इंजन की सरकार है जो लगातार विकास कर रही है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं बचे हैं. कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर आंदोलन की बात कह रही है, मगर कमलनाथ सरकार ₹2,00,000 कर्ज माफी का सबसे बड़ा धोखा किसानों को दिया था.
इसे भी पढ़ें: एमपी में कांग्रेस का विधानसभा घेराव और प्रदर्शन, सभा के बीच में मंच टूटने से गिरे नेता, तीन अस्पताल में भर्ती