MP Congress leader Umang Singhar targets bjp raised questions on EVMs for defeat in Haryana ANN | हरियाणा में हार के बाद MP नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने फिर EVM पर उठाए सवाल, बीजेपी बोली
MP News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा है कि यह भारतीय जनता पार्टी की नहीं बल्कि EVM की जीत है. इसे कांग्रेस और हरियाणा की जनता स्वीकार नहीं कर रही है. बीजेपी आरोपों का लगातार जवाब दे रही है.
भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में तीसरी बार जीत दर्ज कर दी है. इसी जीत को लेकर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है. मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि पूरे हरियाणा में कांग्रेस की हवा चल रही थी. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित रूप से संदेह उत्पन्न कर रही है.
उनका कहना है कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर कांग्रेस को भरोसा नहीं है. चुनावी परिणाम से हरियाणा की जनता भी आश्चर्यचकित है. उन्होंने यहां तक आरोप लगाया, ”जिस प्रकार से ईवीएम द्वारा धीरे-धीरे परिणाम अपलोड किया जा रहे थे, उससे भी शंका उत्पन्न होती है. सरकार और जिला प्रशासन के दबाव में परिणाम को धीरे-धीरे वेबसाइट पर डाला जा रहा था”.
37 सीटों पर कांग्रेस कैसे जीती- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनिल जैन ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान को हास्यास्पद बताया है. उनका कहना है कि जब भी भारतीय जनता पार्टी की जीत होती है तो कांग्रेस ऐसे ही बेतुके के बयान देती है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से सवाल किया है कि हरियाणा में जो 37 सीट कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीते हैं उनको लेकर कांग्रेस क्या सोचती है ? विधायक अनिल जैन ने यह भी कहा कि कांग्रेस को आरोप लगाने की बजाय धरातल पर जाकर अपनी नींव मजबूत करने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें: इंदौर में बुजुर्ग महिला के साथ साइबर फ्रॉड, ठगों ने हड़पे 46 लाख रुपये