MP Congress Complained Against Govind Singh Rajput to Income Tax Department ANN
MP Politics: मध्य प्रदेश में काली कमाई करने के बाद गिरफ्त में आए पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में कांग्रेस हमलावर है. इस बीच कांग्रेस लोकायुक्त और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के बाद अब आयकर विभाग की शरण में चली गई है. कांग्रेस के विधायकों ने इनकम टैक्स के महानिदेशक से मुलाकात की और सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ शिकायत की है.
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में जांच एजेंसी द्वारा उजागर किए गए सौरभ शर्मा कांड को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक दल ने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और लोकायुक्त के डीजी से उक्त मामले में दस्तावेजों के साथ शिकायत की है.
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि सौरभ शर्मा घोटाले में परिवार विभाग के बड़े अधिकारी और मंत्री तक लिप्त रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि परिवहन का बजट डेढ़ सौ करोड़ का है मगर 5000 करोड़ का घोटाला सामने आ रहा है.
आज कांग्रेस विधायक प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष @UmangSinghar जी के नेतृत्व में आयकर विभाग के महानिदेशक से भेंट कर परिवहन घोटाले से जुड़े सबूत सौंपे। pic.twitter.com/p8LuBeyr8O
— MP Congress (@INCMP) March 21, 2025
इस पर सरकार को चुप्पी नहीं साधना चाहिए. कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को जांच एजेंसी के पास ले जा रही है. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स के अधिकारियों की ओर से उन्हें आश्वासन मिला है कि पूरे मामले की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन
कांग्रेस के विधायक सौरभ शर्मा कांड को हवा देने के लिए सड़क से लेकर सदन तक गोल्डन पन्नी चढ़े हुए लकड़ी के टुकड़े को सोने का बिस्किट बात कर लहरा रहे हैं. कांग्रेस के विधायकों का कहना है कि सौरभ शर्मा कांड में सच्चाई सामने आना चाहिए. यह पहला मौका है जब करोड़ों रुपये के सोने का असल मालिक सामने नहीं आ पा रहा है.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर संपत्ति छिपाने का आरोप
मोहन यादव सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर उमंग सिंघार ने चुनाव आयोग को दिए गए घोषणा पत्र में अपनी संपत्ति छिपाने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने इनकम टैक्स के अधिकारियों से की शिकायत में गोविंद सिंह राजपूत और उनके परिवार की रजिस्ट्री के दस्तावेज भी दिए हैं.
मेरा टेंडर ले रखा है सिंघार ने- राजपूत
डॉ मोहन यादव सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनका टेंडर ले रखा है. वह उन पर झूठे आरोप लगातार लगा रहे हैं. यह झूठे आरोप किसके कहने पर लगा रहे हैं यह पूरे मध्य प्रदेश की जनता जानती है. उन्होंने कहा कि उमंग सिंघार को 20 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें- एमपी विधानसभा में परिवहन घोटाले पर हंगामा! विधायक बना कुंभकरण, उमंग सिंघार ने पूछे सवाल