Fashion

mp Congress candlelight march beti bachao campaign Jitu Patwari targets government


MP News: मध्य प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध को लेकर कांग्रेस पार्टी बेटी बचाओ अभियान चला रही है और इसी के तहत सोमवार को राजधानी भोपाल के पांच नंबर स्टॉप अंकुर मैदान से कांग्रेस ने बेटी बचाओ अभियान के तहत कैंडल मार्च निकाला. इस कैंडल मार्च में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी शामिल हुए. 

कैंडल मार्च कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में निकाला गया. इस कैंडल मार्च में सैकड़ों की तादात में राजधानी भोपाल की महिलाएं शामिल हुईं और महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में जिस तरह से महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं उन घटनाओं से दिल घबराने लगा है.

उन्होंने कहा ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

 इधर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का कहना है कि मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है. बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं और उनकी हत्याएं की जा रही हैं. मध्य प्रदेश सरकार पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश को चलाने में और महिलाओं की सुरक्षा करने में अक्षम है. बता दें कि कैंडल मार्च के पहले ही जीतू पटवारी ने कन्याओं का पूजन किया और उन्हें चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया.

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *