Mp CM Shivraj Singh Chauhan Announced Formation Of New District Worshiped Land Of Hanuman Lok Ann
Hanuman Lok News: चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए दिन जिला और तहसील बनाने की घोषणा कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पांढुर्णा प्रदेश का 55वां जिला बनेगा. इस नवीन जिले में पांढुर्णा, सौंसर तहसील और नांदनवाड़ी उप तहसील को मिलाया जाएगा.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि महाकाल लोक की तर्ज पर जामसांवली हनुमान मंदिर में हनुमान लोक का निर्माण किया जाएगा. लगभग 26.50 एकड़ क्षेत्र में प्रथम चरण में 35 करोड़ रुपये से अधिक लागत से श्री हनुमान लोक के निर्माण का कार्य आरंभ होगा. मुख्यमंत्री चौहान ने छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाम सांवली में श्री हनुमान लोक का विधि-विधान से भूमि पूजन कर यह घोषणा की तथा मंदिर में श्री बजरंगवली के दर्शन पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की. इस मौके पर कृषि मंत्री तथा छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी कमल पटेल साथ थे.
मराठवाड़ा वास्तुकला से प्रेरित होगा भव्य प्रवेश द्वार
उल्लेखनीय है कि में छिंदवाड़ा में बन रहे श्री हनुमान लोक में प्रथम चरण में मराठवाड़ा वास्तुकला से प्रेरित भव्य प्रवेश द्वार से भगवान के विराट स्वरूप की छवि दिखेगी. मुख्य प्रवेश द्वार से प्रथम प्रांगण तक 500 मीटर लंबा चिरंजीवी पथ बनेगा. चिरंजीवी पथ और प्रथम प्रांगण के 90 हजार वर्गफुट क्षेत्र में कलाकृतियों के माध्यम से अंजनी पुत्र हनुमान जी के बाल स्वरूप का मनोहारी चित्रण होगा. लगभग 62 हजार वर्गफुट क्षेत्र में मूर्तियों एवं कलाकृतियों के माध्यम से भक्त शिरोमणी हनुमान जी के भक्ति स्वरूप का चित्रण. रामलीला एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के लिए जलाशय के तट पर 12 हजार वर्गफुट क्षेत्र में मुक्ताकाश मंच बनेगा, संजीवनी बूटी लाने वाले भगवान के संकटमोचक स्वरूप से प्रेरणा लेकर परिसर में आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनाया जाएगा.
जनसुविधाओं की होगी उचित व्यवस्था
हनुमान लोक समीप बहने वाली नदी तट के सौंदर्यीकरण एवं लैंडस्केपिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं के बैठने आदि की व्यवस्था बनाई जाएगी. कम्युनिटी सेंटर, जन सुविधाएं, ट्रस्ट ऑफिस प्रशासनिक कार्यालय एवं कंट्रोल रूम आदि 37 हजार वर्गफुट में निर्मित किया जाएगा. प्रसाद.पूजन सामग्री और भोजन आदि की व्यवस्था के लिए 120 दुकान एवं फूड कोर्ट बनेंगे. लगभग 400 चार पहिया एवं 400 दो पहिया वाहनों की क्षमता के लिए डेढ़ लाख वर्गफुट क्षेत्र में पार्किंग विकसित की जाएगी.
द्वितीय चरण में होगा संजीवनी पथ का विकास
द्वितीय चरण में रामटेकरी पर्वत की परिक्रमा के लिए संजीवनी पथ का विकासए अष्टसिद्धि केंद्र एवं संस्कृत विद्यालयए योगशाला प्रवचन हॉल एवं ओपन एयर थियेटर, जाम नदी पर घाट निर्माण, वॉटर फ्रंट पाथ वे एवं सिटिंग एरिया, भक्त निवास, भोजनालय तथा गौशाला का निर्माण होगा.
ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से बीजेपी में मची भगदड़, आज 3 भाजपा नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस