MP cm mohan yadav says ladli behna yojana next installment on 1 march ann
Ladli Behna Yojana Update: मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है. अब लाड़ली बहनों को महीने की 10 तारीख का इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि उनके खातों में राशि महीने की पहली ही तारीख को आ जाएगी यानी एक तारीख को. इस बात की घोषणा आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही है.
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस बार होली और महाशिवरात्रि के कारण लाड़ली बहनों के बैंक खातों में राशि 1 मार्च को आएगी. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है. हमारी लाडली बहनों को अब 10 तारीख का भी इंतजार करने की जरुरत नहीं है. अब लाड़ली बहनों के खाते में महीने की एक ही तारीख को राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
बहनों, महाशिवरात्रि और होली का पर्व सानंद मनाइए…
इस बार 10 नहीं, 1 मार्च को आपके खातों में आ जाएगी लाड़ली बहना योजना की राशि। pic.twitter.com/REOpBjG9zJ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 21, 2024
प्रदेश में 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनें
बता दें प्रदेश में वर्तमान में लाड़ली बहनों की संख्या 1 करोड़ 29 लाख है. हालांकि शुरुआत में लाड़ली बहनों की संख्या 1 करोड़ 32 लाख थी. बाद में इस योजना के तहत नाम नहीं जुड़ पाने की वजह से लाड़ली बहनों की संख्या बढऩे की बजाए घट ही है. हर महीने अपात्र होने वाली लाड़ली बहनों के नाम स्वत: ही कटे जा रहे हैं.
लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता
- मध्य प्रदेश की निवाली महिला की आयु 21-60 वर्ष होनी चाहिए.
- स्कीम का लाभ उन्हें मिलेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.
- ऐसी महिलाएं जिनके पास 5 एकड़ या उससे कम जमीन है, वो पात्र हैं.
- जिन महिलाओं की सालाना आय 2.5 लाख रुपये या उससे कम है.
- विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं लाभ ले सकती हैं.
ये भी पढ़ें: WATCH: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस पर बरसे सीएम मोहन यादव, बोले- ‘कई लोगों के मन डांवाडोल…’