Fashion

MP CM Mohan Yadav participated in Mahakal Dhwaj Chal Samaroh in Ujjain ann


CM Mohan Yadav in Rang Panchami: मध्य प्रदेश में रंग पंचमी के अवसर पर भगवान महाकालेश्वर का ध्वज चल समारोह निकाला जाता है, जिसमें मन्नतों के ध्वज फहराए जाते हैं. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस ध्वज चल समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने गोपाल मंदिर पर भगवान महाकाल की झांकी की आरती भी की.

महाकालेश्वर मंदिर के आशीष पुजारी ने बताया कि रंग पंचमी पर्व पर हर साल भगवान महाकाल के दरबार से ध्वज चल समारोह निकाला जाता है. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. उन्होंने बताया कि यह प्राचीन परंपरा है. महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालु भगवान महाकाल से मन्नत मांगते हैं और उनकी मन्नत पूरी होने पर रंग पंचमी पर्व पर ध्वज चल समारोह में अपना ध्वज लेकर चलते हैं.

सीएम ने की महाकाल की झांकी की आरती
इसके अलावा कई श्रद्धालु मन्नत लेते समय भी ध्वज लेकर चल समारोह में शामिल होते हैं. इस ध्वज चल समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए. पंडित राम गुरु ने बताया कि द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भगवान महाकाल की झांकी की आरती भी की.

महाकाल के दरबार में मनाई जाती हैं पांच पंचमी
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महेश गुरु ने बताया कि महाकाल के दरबार में पांच पंचमी विशेष रूप से मनाई जाती हैं. इनमें नाग पंचमी, रंग पंचमी, ऋषि पंचमी, कुंवारा पंचमी और बसंत पंचमी शामिल है. रंग पंचमी पर भगवान महाकाल की झांकी पूरे शहर में निकल जाती है. इसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं.

बता दें कि मध्य प्रदेश में बुधवार (19 मार्च) को रंग पंचमी धूमधाम से मनाई गई. होली के पांच दिन बाद रंग पंचमी के मौके पर पुरानी परंपरा के तहत गेर निकाली जाती है, जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें

रंग पंचमी के मौके पर इंदौर में निकली गेर, लाखों की संख्या में शामिल हुए लोग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *