MP CM Mohan Yadav met Martyr Pawan Kumar family and gave One Crore rupees honorarium in bhind
Madhya Pradesh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए मध्य प्रदेश के भिंड के जवान पवन कुमार भदौरिया को प्रदेश सरकार ने एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी. सीएम मोहन यादव ने शहीद के परिवार को यह राशि देते हुए उनकी बहादुरी और बलिदान को सराहा और कहा कि शहीद परिवार के साथ सरकार खड़ी है. राज्य शासन शहीद परिवार की सहायता के लिए सदैव तत्पर है.
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा, “नक्सली मुठभेड़ के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भिंड निवासी मध्य प्रदेश के लाल, शहीद पवन कुमार जी भदौरिया के परिजनों से भोपाल स्थित निवास पर भेंट की. शहीद के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख राशि से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया. दुःख की इस घड़ी में पूरा मध्य प्रदेश और हमारी सरकार अपने बहादुर जवान के परिजनों के साथ है.”
नक्सली मुठभेड़ के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भिंड निवासी मध्यप्रदेश के लाल, शहीद पवन कुमार जी भदौरिया के परिजनों से भोपाल स्थित निवास पर भेंट की।
शहीद के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख राशि से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।
दुःख की… pic.twitter.com/wyzZrHwK7c
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 21, 2024
2018 में हुई थी शादी
बता दें छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले के बॉर्डर इलाके टेकलगुड़ेक में इसी साल 30 जनवरी को सीआरपीएफ कोबरा और DRG की संयुक्त जवानों की टीम पर हुए नक्सली हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे. इसमें एमपी के भिंड निवासी पवन कुमार भदौरिया भी शामिल थे. शहीद जवान पवन कुमार अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. पवन कुमार की शादी 2018 में ही हुई थी.
दरअसल, टेकलगुड़ेम में पुलिस ने नया कैंप स्थापित किया था. इस कैम्प की सुरक्षा में लगे कोबरा एसटीएफ-डीआरजी के जवान कैंप की स्थापना के बाद जूनागुड़ा-अलीगुड़ा इलाके में गश्त पर निकले हुए थे. इसी बीच घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग कर दी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल में भाग गए थे.