MP CM Mohan Yadav got angry on Rahul Gandhi statement in Parliament Bhopal
Mohan Yadav on Rahul Gandhi: यूपी के रायबरेली से राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए बयान सियासी बवाल मचा हुआ है. सत्ता पक्ष के नेता लगातार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को आड़े हाथों ले रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनके बयान सख्त नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा राहुल गांधी को तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “राहुल गांधी के बयान की मैं घोर भृत्सना करता हूं. उनके माध्यम से पूरा हिंदू समाज लज्जित हुआ है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर के अंदर नेता प्रतिपक्ष ने हिंदू समाज को लज्जित करने का बयान दिया है, हिंदुओं को हिंसक बताना ये उनकी मानसिकता का परिचायक है.”
गर्व से कहो हम हिन्दू हैं… pic.twitter.com/V7Ih2byLe4
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 1, 2024
सीएम मोहन यादव ने कहा, “पूरी दुनिया में भारत ही ऐसा देश है जहां हिंदू इतनी आबादी में हैं और वहां उनका नेता प्रतिपक्ष अगर उन्हें लज्जित करेंगे तो हिंदू कैसे बर्दाश्त करेंगे. इस बात को लेकर पूरे देश में उबाल है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “गर्व से कहो हम हिंदू हैं. मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं. राहुल गांधी के इस बयान से सभी की भावनाएं आहत हुई हैं, उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए. मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपील करूंगा कि फौरन उनका इस्तीफा मांगें. साथ ही कांग्रेस स्पष्ट करे कि राहुल गांधी के बयान से पार्टी इत्तेफाक रखती है या नहीं.”
गौरतलब है कि सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी देश में हिंसा, नफरत और डर फैला रही है. साथ ही राहुल गांधी ने दावा किया कि ये लोग हिंदू नहीं हैं क्योंकि 24 घंटे की हिंसा की बात करते हैं. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता.
ये भी पढ़ें
MP News: क्रिमिनल लॉ में हुए बदलाव पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बोले- ‘ये फैसला…’