MP CM Mohan Yadav Attack On Congress Rahul Gandhi Over Hindus And Ram Temple
CM Mohan Yadav Attack On Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मोहन यादव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को करोड़ों हिंदुओं का अपमान करने का अधिकार नहीं है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए. सीएम ने चुनाव में वो अपनी पार्टी का प्रचार करें और विचार रखें यह अलग बात है
इंदौर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ”इतनी बड़ी जनभावनाओं के आधार पर, कई सालों के संघर्ष के बाद भगवान राम का उनके मंदिर में प्रवेश हुआ और उस पूरे आयोजन को लेकर इन्होंने उपहास उड़ाया है वह निंदनीय है. “
#WATCH | Indore | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, “Rahul Gandhi doesn’t have this right to disrespect crores of Hindus, he should apologise… After years of struggle, lord Ram entered his temple and the way he made fun of the entire ceremony was very mean…I hope Congress’… pic.twitter.com/12paOQ6T1g
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 28, 2024
उम्मीद है राहुल गांधी माफी मांगेंगे- सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ”मैं उम्मीद करता हूं वो देश से माफी मांगेंगे. पूरा देश एक तरह से आक्रोश से भर उठा है. दुनिया भर में करोड़ों हिंदुओं को इससे गहरी ठेस पहुंची है. मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को समझाएंगे कि उन्हें ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए.
ये जनभावनाओं का सवाल है- सीएम मोहन यादव
उन्होंने आगे कहा, ”वो जिस तरह से हिंदुओं के साथ व्यवहार करते हैं, यही वजह है कि उन्हें तीसरी बार सत्ता से बाहर जाना पड़ा. ये सत्ता का सवाल नहीं है. ये जनभावनाओं का सवाल है. जनता के भावनात्मक मुद्दों को, आस्था के केंद्र को चोट पहुंचाना मेरी समझ से उचित नहीं माना जाता है.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
बता दें कि कांग्रेस MP और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक बार फिर से बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी को घेरा और उस समारोह के आयोजन को ‘नाच-गाना’ करार दिया. उन्होंने कहा, ”राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जहां नाच-गाना हो रहा था, उद्योगपतियों को बुलाया गया लेकिन एक भी किसान को बुलाया नहीं गया.”
ये भी पढ़ें:
ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर के लड्डू और घी के सैंपल लैब भेजे गए, जांच के बाद अधिकारी ने क्या कहा?