MP CM Mohan Yadav and Shivraj Singh Chouhan meeting with Amit Shah in Delhi ANN
MP News: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से आज बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने दिल्ली में मुलाकात की है. दिग्गज नेताओं की मुलाकात के मध्य प्रदेश में राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सहकारिता के विभिन्न विषयों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सहकारिता के क्षेत्र में उन्नति कर रहा है.
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि दुग्ध संघों का प्रबंधन और संचालन पांच वर्ष तक राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के माध्यम से किए जाने पर सहमति बनी है. समझौते से लगभग 11 हजार गांवों के पशुपालक और दुग्ध उत्पादक किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने के लिए इन 11 हजार गांवों में बहुउद्देशीय सहकारी संस्थाओं का गठन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने प्रदेश सरकार नये फैसले की सराहना की. उन्होंने सहकारिता क्षेत्र के लिए पूरे प्रदेश में काम करने का सुझाव दिया.
दिल्ली में MP के इन दिग्गज नेताओं की अमित शाह से मुलाकात
गृहमंत्री ने सहकारिता क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की केंद्र सरकार से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उम्मीद जताई कि फैसले से प्रदेश के दुग्ध उत्पादक किसानों की संपन्नता, खाद्य प्रसंस्करण और कृषि आधारित उद्योगों को भी लाभ मिलेगा. किसानों की कृषि आधारित उद्योगों के लिए कच्चा माल और उत्पादों में भागीदारी होगी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री शाह को मध्य प्रदेश में रोजगार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए संभाग स्तर पर आयोजित किए जा रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की भी जानकारी दी.
मुख्यमंत्री ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन किए जाने के लिये केंद्र सरकार का धन्यवाद किया. इसी तरह आज केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अमित शाह से भेंटकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ और अतिवृष्टि से हुए नुकसान की प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि जल्द ही केन्द्रीय दल प्रभावित क्षेत्रों का दौर कर क्षति का आंकलन करेगा.
ये भी पढ़ें-
भोपालवासी फटाफट भर दें बकाया बिजली बिल, 100 उपभोक्ताओं के बैंक खाते सीज, आगे होगा ये एक्शन