Fashion

MP car caught fire they were going from Khargone to Indore Madhya Pradesh ann


MP News: इंदौर के जाम गेट पर एक चार पहिया वाहन में अचानक आग लग गई. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. हालांकि कार सवार समय रहते उतरकर भाग गए, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई. आग का कारण फिलहाल अज्ञात बताया गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने कर में लगी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक कार जलकर ख़ाक हो चुकी थी.

दरअसल इंदौर के जाम गेट पर आज एक बड़ा हादसा होते हो तो टल गया. जहां एक कार में तीन छात्र सवार थे, लेकिन इस कार में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद तीनों छात्र कार से निकालकर भागे. वहीं देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और जलकर खाक हो गई.

खरगोन से इंदौर जा रहे थे
बतादे कि पूरी घटना इंदौर के महू मंडलेश्वर मार्ग की है जहां शुक्रवार शाम को 4 बजे के आसपास यह तीनों छात्र खरगोन से इंदौर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि कार अमन पटेल नाम के छात्र की है. जाम गेट के पास इस कार में अचानक आग लग गई। कार सवार कुछ समझ पाते इससे पहले ही कार जलकर राख हो चुकी थी.

आग लगने का ये कारण बन सकती है
दरअसल आजकल जो कार आ रही हैं, उसमें ज्यादातर लोग कार को मॉडिफाई कर लेते हैं, हो सकता है मॉडिफाई करने की वजह से कर के बेसिक फीचर में कुछ बदलाव आ जाए, ऐसे में गलत तरीके से की गई वायरिंग भी आग का कारण बन सकती है. कंपनी बाहर से मॉडिफिकेशन करवाने के लिए मना करती है. लेकिन आजकल मार्केट में सस्ते दामों में कार मॉडिफाई की जा रही है. ओपन वायरिंग की वजह से इस तरह शॉर्ट सर्किट होने की घटनाएं बढ़ जाती हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: सिंहस्थ स्नान के लिए मरम्मत और नए घाट पर खर्च होंगे 1000 करोड़, साधु- संतों के सुझाव पर होगी कार्रवाई





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *