Fashion

MP Brij Bhushan Sharan Singh’s Big Statement Regarding Sexual Harassment Allegation ANN


Delhi News: बीते महीनों से भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर भारतीय पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर मामला सुर्खियों में है. एक बार फिर बृजभूषण शरण सिंह ने कुछ ऐसा बयान दिया है जो अब सुर्खियों में है. मीडिया के सवालों पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि ‘मैं कांग्रेस पार्टी का शिकार हो गया हूं.’

दिल्ली पहुंचे बीजेपी से सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या आपको लगता है कि आप एक सोची समझी साजिश के शिकार हो गए हैं तो इस मसले पर कुछ पलो तक सोच कर जवाब देते हुए कहा कि- ‘मैं कांग्रेस पार्टी की साजिश का शिकार हो चुका हूं. अभी मुझ पर लगे इन आरोपों पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, सही वक्त आने पर विस्तार से बोलूंगा.’ इस दौरान वो मुस्कुराते हुए अपने काफिले से उतरकर अपने आवास की ओर चले गए.

दुनिया के बड़े मंच पर भारत का नाम रोशन कर चुके साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट सहित अन्य भारतीय पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह यौन शोषण आरोपों को लेकर हफ्तों तक तक दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था. इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान नई दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. यह मामला काफी हाई प्रोफाइल हो गया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा एक एसआईटी टीम गठित कर इस मामले की तफ्तीश की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द इस मामले पर चार्जशीट दायर की जाएगी.

इस मामले में जांच के लिए सबूत जुटाने को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम हरियाणा पंजाब दिल्ली उत्तर प्रदेश झारखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों का भी दौरा कर चुकी है और दर्जनों लोगों का बयान भी इस मामले पर दर्ज किया गया है. इसके अलावा इन सबूतों को इकट्ठा करने को लेकर दिल्ली पुलिस को अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यह आरोप कई सालों पुराने मामलों से भी जुड़े हैं. इस आधार पर पुराने फोटोज वीडियो फुटेज और आरोपों के आधार पर दस्तावेजों को इकट्ठा करना एक बड़ी चुनौती है. इसके अलावा यह मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से दिल्ली पुलिस पर देश के विपक्षीय पार्टी के साथ-साथ दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग संस्थाओं का भी दबाव काफी अधिक है.

इसके अलावा इस मामले से जुड़े जांच प्रक्रिया में एक और बड़ी चुनौती है कि एक पीड़िता ने अपने साथ विदेश में यौन उत्पीड़न संबंधित मामलों की शिकायत की है जिसके अनुसार इस मामले में तफ्तीश का दायरा इंडोनेशिया बुलगारीया मंगोलिया कजाकिस्तान में हुए अलग-अलग कुश्ती टूर्नामेंट से संबंधित जानकारियों को भी खंगाला जा रहा है और इससे जुड़े अधिकारियों के बयानों को भी दर्ज किया जा रहा है. अब देखना होगा कि इस मामले पर सच्चाई देश और दुनिया के सामने कब तक सामने आती है.

ये भी पढ़ें:- केन्द्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षियों को एक मंच पर लाने की तैयारी में केजरीवाल, CPI नेता डी राजा से की मुलाकात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *