Fashion

MP Body Of Yogendra Lost Life In Accident Uttarkashi Landslide Will Come Tonight Know Details Ann


उत्तरकाशी (Uttarkashi Accident) में हुए भूस्खलन (landslide) की घटना में मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) के चार यात्रियों की मौत हो गई थी. यात्रियों में एक युवक इंदौर (indore) जिले के शाहपुरा तहसील का है. परिजन योगेंद्र सोलंकी का शव लेकर उत्तरकाशी से रवाना हो गए. शव को लाने में इंदौर जिला प्रशासन परिजनों को हरसंभव मदद कर रहा है.

सोमवार शाम को उत्तरकाशी के गंगनानी में हुए भूस्खलन में तीन वाहन मलबे की चपेट में आ गए थे. मलबे में दबे वाहनों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात यात्री घायल हुए थे.

मृतक यात्रियों में एक यात्री इंदौर जिले का है और इंदौर के ही तीन यात्री घायल हुए हैं. घटना के तुरंत बाद से ही इंदौर जिला प्रशासन इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी उत्तरकाशी प्रशासन के संपर्क में हैं. कलेक्टर ने शिप्रा के योगेन्द्र सोलंकी का शव इंदौर लाने में भी परिजन की हर संभव मदद की है. 

जानकारी के अनुसार शव बुधवार सुबह एंबुलेंस से इंदौर के लिए रवाना हुआ. जो रात्रि 2:00 बजे तक शिप्रा पहुंचेगा. इधर मामले में इंदौर अपर कलेक्टर राजेश राठौर ने बताया कि कल जैसी घटना की सूचना मिली परिजनों से प्रशासन लगातार संपर्क में है और घायलों को समुचित इलाज मिले इसका इंतजाम कर रहे हैं.

यात्रियों में एक घायल जीवन एम्स ऋषिकेश में एडमिट हैं साथ ही जो मृतक हैं उनकी बॉडी को हम जल्दी से जल्दी इंदौर ला सके या उनके परिजनों की जो सहमति बनती है उसके अनुसार हम लोग उनको सहयोग कर सके इसके लिए प्रशासन लगातार उसमें काम जुटा है. उत्तरकाशी में मृत योगेन्द्र सोलंकी का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा. क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट ने भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. 

इसे भी पढ़ें: MP Elections 2023: शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश में महिलाएं चलाएंगी टोल टैक्स, सौगातों की लगाई झड़ी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *