Fashion

MP Board Result 2024 Chhindwara Shivam Sanodiya scored 96.4 percent in 12th exam


Chhindwara Shivam Sanodiya Success Story: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार (24 अप्रैल) को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छिंदवाड़ा के शिवम सनोडिया ने आर्ट विषय में पांचवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. बेटे के टॉप 5 में जगह बनाने पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है. शिवम के माता-पिता बेहद गरीब परिवार से आते हैं. शिवम के पिता रामकुमार सनोडिया राजमिस्त्री का काम करते हैं. 

छिंदवाड़ा जिले के चौरई के उत्कृष्ट विद्यालय के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले होनहार छात्र शिवम ने आर्ट विषय में 500 में से 482 नंबर प्राप्त किए. शिवम ने 96.4 फीसद नंबर के साथ प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. कुंडा निवासी शिवम सनोडिया अपने गांव से रोज साईकल से स्कूल आते-जाते थे.शिवम के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं, साथ ही वह अपनी पैतृक जमीन में कृषि भी करते हैं. बेहद गरीबी में पले बढ़े 18 साल के शिवम आज लोगों के लिए एक मिसाल बन चुका है.

गुरुजनों को दिया अपनी सफलता का श्रेय 
शिवम ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने गुरुजनों को दिया है. स्कूल में प्रिंसिपल सहित सभी शिक्षकों ने शिवम को मिठाईयां खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी. उत्कर्ष विद्यालय चौरई के प्रिंसिपल का कहना है कि शिवम हमेशा से पढ़ाई में अच्छा रहा है. शिवम बिना किसी कोचिंग क्लासेस के खुद की मेहनत से आज 96.4% नंबर प्राप्त किया है. मैं उसके के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.

मालूम हो कि मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा की 5 फरवरी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए 7 हजार 501 परीक्षा केन्द्र बनाए थे, जिन पर 9 लाख 92 हजार 101 छात्र एवं 7 लाख 48 हजार 238 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. 

MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड ने घोषित किया 10वीं-12वीं का रिजल्ट, अनुष्का अग्रवाल और जयंत यादव ने किया टॉप

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *