MP Board Exam 10th-12th Exam Forms Will Be Filled With Ten Thousand Late Fees Last Date Is 30th November Ann
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में अभी तक 10वीं-12वीं की परीक्षा के फॉर्म भरने से चूक गए विद्यार्थियों को भारी भरकम विलंब शुल्क चुकाना पड़ेगा. छात्र 30 नवम्बर तक 10 हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इस बार लोकसभा चुनाव के चलते एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होंगी.
10 हजार के लेट फीस के साथ भरे जाएंगे फॉर्म
दरअसल, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षा के फॉर्म जिन विद्यार्थियों ने नहीं भरे है, उन्हें अब दस हजार रुपये विलम्ब शुल्क देना होगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फरवरी 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि 30 सितंबर तक 1200 रुपए नियमित शुल्क के साथ निर्धारित की थी. इसके बाद मंडल ने 1 से 15 अक्टूबर तक 100 रुपए और 16 से 31 अक्टूबर तक 2000 रुपये विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा करने की अनुमति दी थी. इसके बावजूद कई विद्यालयों और संस्थाओं ने विद्यार्थियों के फार्म जमा नहीं किए गए. इसके बाद फिर 1 से 15 नवंबर तक परीक्षा फार्म जमा करने पर 5000 रुपए विलंब शुल्क तय किया गया था, लेकिन अब भी कई छात्रों के फॉर्म जमा नहीं हुए है. अब एमपी बोर्ड ने 30 नवंबर तक 10 हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की अनुमति दी है. इसके बाद एक दिसंबर से परीक्षा शुरू होने के 10 दिन पहले तक 12 हजार विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा किया जाएगा.
5-28 फरवरी तक चलेगी परीक्षा
यहां बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव के चलते एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी 2024 तक चलेंगी. इसी तरह 12वीं बोर्ड के एग्जाम 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चलेंगे. इसी बीच शिक्षा विभाग ने अर्धवार्षिक परीक्षा (Mid Term Exam) का टाइम-टेबल जारी कर दिया है. अर्धवार्षिक परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होगी. 9वीं-10वीं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी जबकि 11वीं और 12वीं के एग्जाम दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे. परीक्षा में विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए मॉडल पेपर भी शिक्षा विभाग ही मुहैया कराएगा.