MP Board 5th 8th Result 2024 Declared 87.71 Percent Children Passed – MP Board 5th 8th Result 2024: एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट घोषित, 87.71 प्रतिशत बच्चे पास
MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय पर जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट
आठवीं का रिजल्ट 86.22 प्रतिशत
आपको बात दें कि इस साल एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं की परीक्षा 24 लाख बच्चों ने दी थी. एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा में 12 लाख 33 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं ने भाग लिया था. जबकि एमपी बोर्ड कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा 11 लाख 37 हजार से अधिक बच्चों ने दी थी. इस साल एमपी बोर्ड 8वीं की परीक्षा में शासकीय स्कूलों से 86.22 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. जबकि प्राइवेट स्कूल का परीक्षा परिणाम 8 वीं क्लास के 90.60 फीसदी बच्चे पास हैं. कुल पासिंग प्रतिशत की बात करें तो 87.71 प्रतिशत रहा है.
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं में सरकारी स्कूलों के 91.53 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के पास प्रतिशत की बता करें तो एमपी बोर्ड के प्राइवेट स्कूलों के बच्चों का पास प्रतिशत 90.18 प्रतिशत रहा है. वहीं कुल पास प्रतिशत 90.97% रहा है. इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं की बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से 14 मार्च 2024 तक चली थी. इस बोर्ड परीक्षा में करीब 24 लाख बच्चों ने भाग लिया था, जिसमें 5वीं कक्षा की परीक्षा में 12 लाख और 8वीं कक्षा की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था.
कक्षा पांचवी 90.97 % रहा परीक्षा परिणाम
शासकीय स्कूल 91.53 %
प्रायवेट स्कूल 90.18%
मदरसा 73.26%
कक्षा आठवीं में 87.71 % रहा परीक्षा परिणाम
शासकीय स्कूल 86.22%
प्रायवेट स्कूल 90.60%
मदरसा 67.40%
क्षेत्र वार
पांचवी
ग्रामीण 92.60%
शहरी 86.19%
आठवी
ग्रामीण 88.35%
शहरी 86.04%
कक्षा पांचवी में परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दस जिले
नरसिंहपुर
डिंडोरी
मंडला
अनुपपुर
अलीराजपुर
छिंदवाड़ा
सीहोर
झाबुआ
शहडोल
बुरहानपुर
कक्षा आठवीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दस जिले
नरसिंहपुर
अलीराजपुर
झाबुआ
सीहोर
अनूपपुर
बड़वानी
डिंडोरी
मंडला
छिंदवाड़ा
बुरहानपुर
UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF