Fashion

MP BJP MLA Panna lal Shakya advised students to open Bike puncture repair shops Guna | MP: BJP विधायक ने छात्रों को दी पंचर की दुकान खोलने की सलाह, कहा


Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पन्ना लाल शाक्य ने एक विवादास्पद बयान देते हुए स्टूडेंट्स से कहा कि डिग्री हासिल करने से कुछ नहीं होगा. वह मोटरसाइकिल पंचर सही करने की दुकान खोल लें. विधायक ने यह बयान अपने निर्वाचन क्षेत्र गुना में ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए दिया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को इंदौर में आयोजित एक समारोह में राज्य के 55 जिलों में ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ का वर्चुअली उद्घाटन किया था. इस अवसर पर गुना सहित संबंधित जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. इस दौरान गुना में आयोजित कार्यक्रम में पन्ना लाल शाक्य ने कहा कि हम आज ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ का उद्घाटन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि “मैं सभी से अपील करता हूं कि एक बोध वाक्य दिमाग में रखें कि इन महाविद्यालयों की डिग्रियों से कुछ नहीं होने वाला है. इसके बजाय कम से कम कोई आजीविका कमाने के लिए मोटरसाइकिल पंचर ठीक करने की दुकान खोलें.”

विपक्ष ने बोला हमला
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी विधायक की टिप्पणी को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट कर तंज कसते हुए कहा कि हमें भाजपा को उनके आर्थिक संदेशों में उच्च श्रेणी के अनुशासन के लिए श्रेय देना चाहिए. स्वयंभू देवता बेरोजगारी के इलाज के तौर पर पकौड़े बेचने के गुणों की बात करते हैं और उनके विधायक कॉलेज की डिग्री को बेकार बताते हैं और छात्रों से पंचर की दुकानें खोलने की अपील करते हैं.  

इंदौर में रविवार को आयोजित विशाल पौधारोपण अभियान का स्पष्ट संदर्भ देते हुए पन्ना लाल शाक्य ने कहा कि लोग पौधे तो लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें पानी देने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इस अभियान के तहत इंदौर शहर में 24 घंटे के दौरान 11 लाख से अधिक पौधे रोपे गए जो नया विश्व कीर्तिमान है. विधायक ने कहा कि सबसे पहले ‘पंचतत्वों’ (पृथ्वी, वायु, जल, सौर ऊर्जा और आकाश) को बचाना चाहिए, जिनसे मानव शरीर का निर्माण होता है.

शाक्य ने नदियों और नालों के किनारे सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रदूषण और पर्यावरण को लेकर चिंता है, लेकिन कोई भी इस दिशा (पंचतत्व को बचाने) में काम नहीं कर रहा है. हम आज लगाए गए पौधों की कब तक रखवाली करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वह बढ़ें.

ये भी पढ़ें: Chhindwara Murder: मामूली विवाद में पति बना जल्लाद, सिलबट्टा मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *