MP Assembly Monsoon Session MLA arrives wearing an apron congress ruckus over nursing scam ann | MP विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस का हंगामा, CM मोहन यादव बोले
MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का आज पहला दिन था. पहले दिन नर्सिंग घोटाले पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष अड़ा रहा और हंगामा किया. विपक्ष के बढ़ते हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने पहले 1 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी, फिर बाद में कल तक के स्थगित कर दी है. इधर संभावना है कि कल भी विपक्ष नर्सिंग घोटाले की मांग को उठाया.
सत्र के पहले दिन विपक्षी विधायक नर्सिंग घोटाले को लेकर चर्चा की मांग कर रहे थे. बढ़ता हंगामा देख विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर ने कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी, जिसके बाद कल तक के स्थगित कर दी गई. नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेसियों ने मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव करने का भी प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने वाटर कैनन और बैरीकेड लगाकर रोक दिया था.
सीएम बोले, हम किसी से डरते नहीं
दोपहर एक बजे के बाद शुरू हुई कार्यवाही में कांग्रेस विधायक फिर हंगामा करने लगे. इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नियम प्रक्रिया के अंतर्गत मान्य परम्परा में चर्चा के लिए तैयार हैं. उत्तेजना से हम बात सुन नहीं सकते. हम सीधे साधारण भाषा बोलते हैं, किसी से डरते नहीं हैं.
युवाओं के साथ अन्याय हुआ
विधानसभा सत्र की कार्यवाही में कांग्रेस विधायक एप्रन पहनकर पहुंचे. कांग्रेस विधायकों नर्सिंग घोटाले को लेकर नारेबाजी की. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा युवाओं के साथ अन्याय हुआ है, चर्चा होनी चाहिए, जिस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मामला कोर्ट में है, इसलिए चर्चा नहीं हो सकती.
300 करोड़ की वसूली का आरोप
विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के विधायक विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. नर्सिंग घोटाले को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को बर्खास्त करने की मांग की गई. नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि नर्सिंग घोटाले में 300 करोड़ की वसूली हुई है.
ये भी पढ़ें: MP News: क्रिमिनल लॉ में हुए बदलाव पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बोले- ‘ये फैसला…’