MP Assembly Elections 2023 Narendra Singh Tomar In Jabalpur West Assembly Constituency Ann | MP Elections 2023: समर्थकों ने नेता के लिए की टिकट की मांग, नरेन्द्र सिंह तोमर बोले
MP Elections 2023: बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक और केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से जबलपुर की पश्चिम विधानसभा सीट से पूर्व विधायक हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू के लिए टिकट मांगने सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान सिख समाज ने केन्द्रीय मंत्री से हर हाल में पश्चिम विधानसभा से बब्बू को ही टिकट दिए जाने की बात कही.
बातचीत के दौरान सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारे समाज के दबंग नेता की अनदेखी की गई तो, समाज को सोचने मजबूर होना पड़ेगा. इस पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रतिनिधिमंडल से दो टूक कहा कि ये आपका तरीका गलत है.
सिख समाज ने टिकट मांगने पर दिया जोर
शुक्रवार (15 सितंबर) की सुबह सर्किट हाउस में हुई इस बातचीत के दौरान जबलपुर सिख समाज की ओर से केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से कहा गया कि इस विधानसभा क्षेत्र में 70 हज़ार से अधिक सिख वोटर है. इसलिए समाज के दबंग नेता और पांच बार चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू को टिकट मिलनी चाहिए.
नरेंद्र सिंह तोमर ने लोगों को समझाया
इसके बाद तोमर ने खीझते हुए कहा कि 70 हजार आबादी वाले सभी वर्गों को टिकट दे सकते हैं क्या? जिस पर सिख समाज के लोग एक दूसरे मुंह ताकने लगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने स्थिति भांपते हुए समझाइश दी और कहा, “मैं मना नहीं कर रहा हूं. इस पर विचार किया जाएगा.”
केंद्रीय मंत्री ने सर्किट हाउस में लोगों से मुलाकात की
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह 10 बजे छिंदवाड़ा निकलने से पहले केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से सिख समाज ने सर्किट हाउस में मुलाकात की. इसके पहले भी सिख समाज ने संयुक्त बैठक कर हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू को चुनाव लड़ाने का फैसला किया था. उधर, बब्बू ने भी टिकट के लिए दावेदारी पेश करते हुए पश्चिम विधानसभा में अकेले यात्रा निकालनी शुरू कर दी है. इस वजह से बीजेपी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू से उनकी हुज्जत भी हुई थी.
यहां बताते चले कि बीजेपी नेता हरेंद्र जीत सिंह बब्बू जबलपुर की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक रह चुके हैं. लेकिन, पिछले दो चुनाव से उन्हें कांग्रेस के तरुण भनोट से हार का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: INDIA गठबंधन पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज, कहा- ‘इसमें सभी PM पद के ही उम्मीदवार हैं’