Fashion

MP Assembly Elections 2023 Kamal Nath Raised Questions On CM Shivraj Singh Chouhan Ann


MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश की जबलपुर शहर में नर्सिंग कॉलेज छात्रों पर पुलिसया दमन का मामला तूल पकड़ रहा है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरते हुए तमाम सवाल उठाए है. नर्सिंग छात्रों पर वाटर कैनन के प्रयोग पर कमलनाथ ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, “मैं शिवराज जी से पूछना चाहता हूं कि सजा फरियादी को मिलनी चाहिए या अपराधी को?”

मध्य प्रदेश के दो लाख से ज्यादा नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्सेज के छात्र पिछले 3 सालों से परीक्षा न होने कारण निराश और परेशान है. जबलपुर में बुधवार 20 सितंबर को नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्रों ने प्रदर्शन करते जमकर अपना गुस्सा दिखाया. उन्होंने एक बार फिर चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द उनकी परीक्षा नहीं कराई तो वे चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देंगे. इस दौरान उन्होंने डीएम कार्यालय तक कूच किया और उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया.

‘नौजवानों का वर्तमान और भविष्य दोनों छीन लिए हैं’
दरअसल, चुनावी माहौल में कांग्रेस शिवराज सरकार को घेरने का हर मौका लपक लेती है. अब नर्सिंग स्टूडेंट पर पुलिसिया दमन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरते हुए लंबा चौड़ा ट्वीट किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि, “शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार ने मध्य प्रदेश के नौजवानों का वर्तमान और भविष्य दोनों छीन लिए हैं. पहले तो शिवराज सरकार ने नर्सिंग कॉलेज में मान्यता देने, फैकल्टी की नियुक्ति करने, एडमिशन करने और डिग्री देने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया और अब न्याय की मांग कर रहे छात्रों पर अत्याचार कर रही है. कल जबलपुर में पूरे प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों के छात्रों ने प्रदर्शन किया. अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग छात्रों पर वाटर कैनन का उपयोग कर शिवराज सरकार ने अपना तानाशाही चेहरा उजागर कर दिया है.”

कमलनाथ ने आगे लिखा कि “मैं शिवराज जी से पूछना चाहता हूं कि सजा फरियादी को मिलनी चाहिए या अपराधी को? असली अपराधी तो आप हैं. आप जिन छात्रों पर वाटर कैनन चला रहे हैं, वह तो पीड़ित हैं. आपने फर्जी कॉलेजों को मान्यता दी और उससे नर्सिंग घोटाला हुआ. 3 साल से परीक्षाएं न होने से छात्र परेशान हो रहे हैं और अपने भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं.मध्य प्रदेश के छात्र आपसे पूछ रहे हैं कि आपको इस अपराध के लिए क्या दंड दिया जाए?”

कमलनाथ ने पूछा सवाल

नर्सिंग घोटाले के सूत्रधार आप नहीं तो और कौन है?
अगर आप सूत्रधार नहीं हैं तो आपने आज तक संबंधित विभाग के मंत्री से इस्तीफा क्यों नहीं लिया?
अगर आप सूत्रधार नहीं है तो आखिर कैसे 100 से अधिक नर्सिंग कॉलेज को गलत तरीके से मान्यता मिल गई?
अगर आप सूत्रधार नहीं है तो हाई कोर्ट से सख्त फैसला आने के बावजूद आपने आज तक कोई बड़ी कार्यवाही क्यों नहीं की?
नर्सिंग घोटाले में आपका भ्रष्टाचार का रेट कार्ड क्या था?

कमलनाथ ने अंत में कहा कि,”शिवराज जी याद रखिए कि इन छात्रों के साथ आपने जो अन्याय और भ्रष्टाचार किया है, उसका हिसाब बहुत जल्द मध्य प्रदेश की जनता करने वाली है.”

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल संभाग में एक्टिव हुए जयवर्धन सिंह, क्या हैं सियासी मायने?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *