Fashion

MP Assembly Elections 2023 Jan Ashirwad Yatra Enter Sehore Smriti Irani Shivraj Singh Chouhan Included Ann


MP Election 2023 News: चुनावी साल में जनता से आशीर्वाद मांगने के लिए बीजेपी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद का प्रवेश आज सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में होगा. यात्रा में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल रहेंगे. यात्रा जिले की चारों ही विधानसभा सीहोर, आष्टा, इछावर और बुधनी को कवर करते हुए राजधानी भोपाल पहुंचेगी. 

बता दे कि नीमच से 4 सितंबर को शुरु हुई जन आशीर्वाद यात्रा का सीहोर जिले में प्रवेश हो रहा है. आज शाम 6 बजे अरनिया जोड़ से यह यात्रा सीहोर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी. रात्रि विश्राम मैना गांव में होगा, जबकि कल 16 सितंबर को सुबह 10 बजे से यात्रा की शुरुआत होगी, जो सुबह 11 बजे आष्टा शहर में आएगी, जहां रोड शो आयोजित होगा. 

यह है कार्यक्रम का शेड्यूल
11.30 बजे आष्टा के अलीपुर में रथ सभा, 12.30 बजे किलोरामा में रथ सभा, दोपहर 1 बजे बेदाखेड़ी  में रथ सभा, 1.30 बजे कोठरी में मंच सभा, 2.30 बजे अमलाहा में मंच सभा होगी, जबकि यात्रा यहां से 4.30 बजे सीहोर जिला मुख्यालय पहुंचेगी जहां रोड शो आयोजित होगा. जन आशीर्वाद यात्रा यहां से बिलकिसगंज के लिए रवाना होगी. शाम 6 बजे बरखेड़ी में रथ सभा होगी, शाम 7 बजे बिलकिसगंज में मंच सभा का आयोजन होगा. यहां से जन आशीर्वाद यात्रा सीएम शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा के लिए रवाना होगी, जहां भैरुंदा में रात्रि विश्राम होगा. 

4 आमसभा, 3 रथ सभा
सीहोर जिले के आष्टा, सीहोर और इछाव विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 4 जनसभा, जबकि 3 रथ सभा का आयोजन किया जाएगा. शेष स्थानों पर रोड-शो ही आयोजित होगा. सीहोर विधानसभा क्षेत्र के बड़ा बाजार में जनसभा का आयोजन किया गया है. इस आमसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान जनसभा को संबोधित करेंगे. रथ यात्रा आष्टा, सीहोर और इछावर की 12 गांवों को कवर करेगी. यात्रा बिलकिसगंज, बरखेड़ी, गुड़भेला, सोंडा, अमलाहा, भीलखेड़ी, कोठरी, बैदाखेड़ी, मैनाकिलेरामा, मुंदीखेड़ी, हकीमाबाद, चक्की जोड़, कुमड़ावदा जोड़ में जन आशीर्वाद मांगेंगी.

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर बोला हमला, कहा- ‘जनता सब जानती है किसानों की कर्ज माफी क्यों…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *