MP Assembly Elections 2023 Digvijay Singh Told Shivraj Singh Chouhan Congress Gave Four OBC Chief Ministers Ann | MP Election 2023: शिवराज सिंह चौहान के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार, बोले
Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज 4 दिन और बाकी रह गए हैं. पूरे प्रदेश में सियासी सरगर्मियों के साथ नेताओं में जबानी जंग भी जारी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ”कांग्रेस और राहुल गांधी ओबीसी की बात करते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में अभी तक कोई भी ओबीसी का मुख्यमंत्री उन्होंने नहीं बनने दिया.” सीएम शिवराज के इस बयान पर पलटवार करते हुए राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ये इतिहास जानना चाहिए कांग्रेस ने चार ओबीसी मुख्यमंत्री दिए हैं.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सोमवार (13 नवंबर) को मांधाता विधानसभा क्षेत्र के मूंदी पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार उत्तमपाल सिंह के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित किया. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने मंच से कहा कि “चुनाव के पहले हमारे पास फोन आया था कि मुझे वापस ले लो.” इसके बाद दिग्विजय सिंह ने सभास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि “हमारी सरकार ने तो प्रदेश के पुलिसवालों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश भी दिया था, लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद वो बंद हो गया.
‘बीजेपी नेताओं ने पूरे प्रदेश में जमकर किया भ्रष्टाचार’
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी के नेताओं ने पूरे प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार किया. ठेका लेने के लिए कमीशन, बिल पेमेंट होने पर कमीशन. इस दौरान प्रदेश में जमकर का कमीशन का खेल हुआ.” दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “हम उनका बड़ा सम्मान करते हैं, उनके पिता माधवराव सिंधिया हमें कांग्रेस में लेकर आए, हमने इन्हे मंत्री भी बनाया, वे गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे, लेकिन इन्होंने क्या किया? जिस व्यक्ति ने उन्हें चुनाव हराया उसी की पार्टी में चले गए?”
‘पीएम मोदी को एमपी बीजेपी नेताओं पर विश्वास नहीं’
बता दें, कांग्रेस ने मांधाता विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजनारायण सिंह पुरनी के बेटे उत्तमपाल सिंह पुरनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. उत्तमपाल के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस शासन में हुए कामों को गिनवाया. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि “पीएम मोदी को मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं पर कोई विश्वास नहीं है, इसलिए वो पूरी तरह से असफल रहे हैं. चुनाव के समय पर बीजेपी को सनातन याद आता है, जबकि चुनाव में ये सब चीज नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तंज, ‘चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस सोने के महल का भी कर सकती वादा’