Fashion

MP Assembly Elections 2023 Congress Leader Kamalnath Action On Shivraj Singh Chouhan In Mandla Ann


Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आज 12 कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी का चुनावी यात्रा थी, इसमें कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी शामिल हुए. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के साथ घर-घर शराब दी है.उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस पेसा कानून के नियम आदिवासी बनाएंगे.

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आज गुरुवार (12 अक्टूबर) को कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया था. रैली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ भी शिवराज सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, ”शिवराज जी आपने मध्यप्रदेश में क्या दिया, आपने महंगाई दी, आपने भ्रष्टाचार दिया, आपने बेरोजगारी दी और शिवराज जी,अपने घर-घर शराब दी.”

आदिवासी जगह-जगह उत्सव मनाएंगे
इस मौके पर कमलनाथ ने आदिवासी समुदाय को संबोधित करते हुए घोषणा की कि कांग्रेस की सरकार बनी तो पेसा कानून के नियम आप (आदिवासी) बनाएंगे. आदिवासी दिवस की छुट्टी तो है ही,विश्व आदिवासी जगह-जगह उत्सव मनाएंगे.इसके साथी कमलनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आदिवासियों पर दर्ज वन अपराध के केस वापस लिए जाएंगे उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर बर्तन बैंक भी बनाए जाएंगे ताकि आदिवासी अपने उत्सव आसानी से मना सके.

‘मैं आपकी समिति बनाऊंगा’
कमलनाथ ने बेरोजगारों की नब्ज को पढ़ते हुए ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही बैकलॉग पदों की भर्ती की जाएगी. इसमें मंडला और डिंडोरी जैसे आदिवासी जिलों के युवाओं को तरजीह मिलेगी. कामलनाथ ने आगे कहा कि इन्होंने (शिवराज सरकार) आदिवासियों के  3200 पट्टों को स्वीकृत नहीं किया. कांग्रेस की सरकार आएगी मैं आपकी समिति बनाऊंगा,जो पट्टे स्वीकृत करेगी.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: गहलोत के मंत्री खाचरियावास का तंज, ‘बीजेपी नेता एक- दूसरे को चैलेंज कर रहे और कांग्रेस काम…’,





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *