Fashion

MP Assembly Elections 2023 CM Shivraj Singh Chouhan During The Program In Ladkui Of Budni Assembly Ann | MP Election 2023: सीएम शिवराज का छलका दर्द! बोले


MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व विधानसभा चुनाव की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में ले रखा है. इसका उदाहरण भी केन्द्रीय बीजेपी द्वारा जारी की जा रही विधानसभा प्रत्याशियों की सूची में साफ तौर पर देखा जा रहा है. अब  तक बीजेपी ने तीन केन्द्रीय मंत्री सहित चार सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया है. 

आगामी चुनाव सीएम शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर लड़ा जाएगा या नहीं यह स्पष्ट नहीं है. दिल्ली से जारी इस उठापटक का दर्द आज सीएम शिवराज सिंह चौहान के जुबां पर भी आ गया है. सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी बहना, ऐसा भैया मिलेगा नहीं, मैं चला जाऊंगा तब याद आऊंगा तुम्हें.अपनी बुधनी विधानसभा के लाड़कुई में कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि बहनों मैंने सरकार नहीं परिवार चलाया है.

‘जिंदगी को बेहतर बनाना मेरा उद्देश्य है’
मेरे नहीं रहने पर मैं बहुत याद आऊंगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे लिए राजनीति का मतलब जनता की सेवा है. आमजन की दुख तकलीफों से दूर करके उनकी जिंदगी को बेहतर बनाना मेरा उद्देश्य है. हर परिवार में एक व्यक्ति के पास रोजगार हो, यह हमारा लक्ष्य है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर अपने हाथों से तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण  पादुकाएं पहनाई. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अब तक सभी योजनाएं गिनाईं.

‘450 रुपये में रसोई गैस दी जाएगी’
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एक तरह की सामाजिक क्रांति है. प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे पात्र लोगों के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये जायेंगे. जिन गरीबों के पास अपना मकान नहीं है उन्हें आवास की सुविधा मिलेगी.  मुख्यमंत्री ने कहा कि अब लाडली बहनों और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को 450 रुपये में रसोई गैस दी जाएगी. जिन लाडली बहनों के नाम पर रसोई गैस नहीं है, उन्हें उनके पतियों के नाम पर सिलेंडर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: MP Elections: ‘राजा महाराजा बिक गए आदिवासी नहीं बिका’, दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार लगाए ये बड़ा आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *