MP Assembly Elections 2023 Cm Shivraj Singh Chauhan Addressing The Program In Sehore
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा इलेक्शन कमीशन कभी भी कर सकती है. इससे पहले प्रदेश के दोनों प्रमुख पार्टी अपनी-अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यहां बीजेपी ने अपने कई बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है.
बीजेपी की वरिष्ठ नेताओं की जो लिस्ट है इसमें शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद सिंह पटेल जैसे नाम शामिल है. हालांकि अभी भी सीएम की चेहरे की घोषणा नहीं की है. इसके लिए कांग्रेस भी चुटकी लेने में कोई मौका नहीं छोड़ती है. बीजेपी के सभी नेता लगातार कहीं ना कहीं अपना कार्यक्रम कर रहे हैं. वहीं सीएम शिवराज भी इसमें कहीं पीछे नहीं है.
क्या कहा सीम शिवराज ने
सीहोर में कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब हर गांव में एक हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल है. अब मैं सीएम राइज स्कूल बना रहा हूं. प्रत्येक स्कूल की लागत लगभग 40 करोड़ रुपये है. यह सभी गांव में नहीं बनाया जाएगा. फिलहाल चार जगहों पर बन रहा है. निजी स्कूलों की तरह ही आसपास के इलाकों से बच्चों को लेने के लिए बसें आएंगी. स्कूलों में प्रयोगशालाएं, लाइब्रेरी, मैदान और स्मार्ट क्लास होंगी.
भैया, मामा की आवाज आ रही थी’
सीएम शिवराज आज कल अपने हर कार्यक्रम में भावुक नजर आते हैं. ऐसे ही सीहोर में वह भावुक होते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता से मेरा अद्भुत रिश्ता है. उन्होंने कहा कि मैं मैहर से भोपाल कल रात बाय रोड गया, तो आधी रात को भी जनता सड़कों पर खड़ी थी और हर जगह भैया, मामा की आवाज आ रही थी. जनता का प्यार देखकर, मेरा तो जीवन धन्य हो गया.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश चुनाव में पत्नियों ने संभाला मैदानः संजय के लिए कैंपेन में जुटीं अंजली; कैलाश के लिए आशा मांग रहीं वोट