MP Assembly Elections 2023 BJP Migrant MLA Workers Angry For Not Allowing Video Making Ann
MP Election 2023 News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की विधानसभा पर कानपुर से आई प्रवासी पूनम संखवार क्षेत्र में फीडबैक ले रही है. फीडबैक लेने की शुरुआत 21 अगस्त से हुई जो 27 अगस्त तक जारी रहेगी. लेकिन शुरुआत से सीएम के जिले में प्रवासी विधायक पूनम संखवार के व्यवहार पर सवाल उठ रहे है. बीते दिनों ही मंच से बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोरा ने उन्हें नसीहत देते हुए सभी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने की बात कही थी तो आज फिर सीहोर विधानसभा क्षेत्र में ही प्रवासी विधायक पूनम संखवार के सामने ही बवाल हो गया.
दरअसल यूपी की प्रवासी विधायक पूनम संखवार सीहोर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी के साथ बैठक कर विधानसभा क्षेत्र की स्थिति एवं चुनाव मैदान में उतरने वाले दावेदारों का फीडबैक जान रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार (24 अगस्त) को सीहोर जिला मुख्यालय पर बैठक का आयोजन गंज स्थित राठौर धर्मशाला में किया गया. बैठक में नगर मंडल के पदाधिकारी सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे. सभी अपनी-अपनी बात कह रहे थे, तभी बीजेपी नगर मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने विधायक सुदेश राय का विरोध जताया. प्रवासी विधायक ने विरोध करने का भी मना किया. इस दौरान कुछ लोग वहां पर वीडियो भी बना रहे थे, तभी विधायक सुदेश राय ने खुद का विरोध सामने आते ही वीडियो बनाने की मना कर दी. इस पर उपस्थित पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने आपत्ति उठाई.
प्रवासी विधायक बोली, बनाने दो वीडियो
वीडियो बनाने को लेकर हो रहे विरोध के बीच प्रवासी प्रवासी विधायक पूनम संखवार ने कहा कि वीडियो बनाने की बात कही, लेकिन विधायक की आपत्ति के बाद मामला गरमा गया. इस दौरान विधायक समर्थक एवं वहां पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं के बीच में इसको लेकर बहस शुरू हो गई और बात बढ़ने लगी.
सफाईकर्मियों की उठा रहे थे मांग
बताया जा रहा है कि बैठक में मौजूद बीजेपी नगर महामंत्री राजू बोयत की बातें भी नहीं सुनी गई, वे सफाई कर्मियों सहित अन्य वर्ग को लेकर अपनी बात रख रहे थे, लेकिन उन्हें बात करने के लिए मना किया गया, तभी वहां पर हंगामें की स्थिति बन गई. नगर महामंत्री राजू बोयत ने विधायक सुदेश राय पर कार्यकर्ताओं की बातें नहीं सुनने और फोन नहीं उठाने की बात कही.
ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से बीजेपी में मची भगदड़, आज 3 भाजपा नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस