MP Assembly Elections 2023 BJP Come With Binoculars In Kamal Nath Constituency Announcement Cash Reward 5000 Ann
MP Election 2023 News: इस बार विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार को लेकर कई दिलचस्प तरीके अपनाए जा रहे हैं. ऐसा ही एक रोचक वाकया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी दूरबीन लेकर घूम रही है, लोगों को 5000 रुपये से लेकर दो पहिया वाहन तक इनाम देने की घोषणा की जा रही है.
विधायक लापता, सांसद लापता, मंत्री लापता जैसे पोस्टर लगाकर जनप्रतिनिधियों पर हमला बोलने का तारिक अब पुराना हो गया है. अब विधानसभा चुनाव के पहले नए-नए तरीकों से जनप्रतिनिधियों की घेराबंदी की जा रही है. शिवराज सरकार के कृषि कल्याण मंत्री और छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री कमल पटेल के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक कमलनाथ के इलाके में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता दूरबीन लेकर घूम रहे हैं.
यहां पर लोगों से पूछा जा रहा है कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपने इलाके में कब देखा था ? यदि कोई ताजा फोटो और वीडियो दिखाता है, तो उसे 5000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक विधानसभा क्षेत्र में एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला, जो इनाम का हकदार बन सके. बीजेपी इशारे ही इशारे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेर रही है.
दूरबीन वाले वाहन पर किया जा रहा है अनाउंसमेंट
कमलनाथ के विधानसभा क्षेत्र में एक चार पहिया वाहन दूरबीन लेकर चल रहा है. इसके साथ अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. लोगों से कहा जा रहा है कि यदि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपने क्षेत्र में कहीं घूमता हुआ देखा हो या उनके साथ तस्वीर खिंचवाई हो तो वे तुरंत संपर्क करें. तस्वीर या वीडियो दिखाने पर 5000 रुपये से लेकर दो पहिया वाहन तक इनाम दिया जाएगा.
कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाना चाहती है बीजेपी
छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है. यहां पर साल 2018 के चुनाव में सातों विधानसभा सीट कांग्रेस ने हासिल की थी. इसके अलावा लंबे समय से लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस का कब्जा है. इस बार बीजेपी कमलनाथ के घर में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है. इसी के लिए तरह-तरह से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. दूरबीन लेकर लोगों को समझाया जा रहा है कि कमलनाथ अपने खुद के विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय नहीं है.
‘दूरबीन लेकर ढूंढने की जरूरत नहीं’
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के के मिश्रा के मुताबिक यदि पूरी भारतीय जनता पार्टी एक होकर भी छिंदवाड़ा में सेंध लगाने की कोशिश करेगी, तब भी कमलनाथ का मुकाबला नहीं कर पाएगी. छिंदवाड़ा के लोगों के दिलों में कमलनाथ बसते हैं, उन्हें दूरबीन लेकर ढूंढने की कोई जरूरत नहीं है. यदि पूरी बीजेपी पूरी ताकत भी लगा देगी तब भी छिंदवाड़ा में सभी सातों विधानसभा सीट और लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में ही जाएगी. छिंदवाड़ा का मतलब कमलनाथ है और कमलनाथ का मतलब छिंदवाड़ा.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: एमपी में खराब सड़कों पर जनता का मूड सुधारने सीएम शिवराज का गड्ढा भरो अभियान, अधिकारी खोज-खोज कर…